बिना जरूरी काम‌ से घर के बाहर नही निकले नागरिक

भिवंडी ।। शहर परिसर में बहुत तेजी के साथ फैल रहा कोरोना वायरस से बचने के लिए भिवंडी पालिका आयुक्त डाॅ.प्रवीण आष्टीकर ने एक विडियो संदेश जारी कर लोगों से अपील किया हैं कि बिना जरुरत नागरिक अपने घरों के बाहर नहीं निकलें. क्योंकि वायरस बहुत तेजी के साथ फैल रहा हैं। आपके माध्यम से आपके घरों तक वायरस पहुँच सकता हैं। जिसके कारण आपके घरों में रहने वाले वरिष्ठ नागरिकों के साथ धोका निर्माण हो सकता हैं. घर में किसी भी व्यक्ति को सर्दी, ख़ासी, जुकाम , बुखार की शिकायत हो तो मनपा द्वारा चालू किया बुखार जांच केन्द्र में परीक्षण करवाऐ.जिसके कारण इस वैश्विक महामारी का चैन तोड़ा जा सकें।

      वही पर उन्होंने नागरिकों को आह्वान करते हुए कहा कि कोई भी मृत व्यक्ति के पास नहीं जाये और ना ही उसका शरीर छुऐ। इससे भी कोरोना फैल रहा हैं। वही पर घर के बाहर निकले तो मास्क लगाकर ही निकले। तथा सर्दी जुकाम होने पर डाॅक्टर की सलाह से ही दवा लें। इस प्रकार का विडियो संदेश मनपा आयुक्त डाॅ. प्रवीण आष्टीकर ने जारी कर नागरिकों को सुरक्षित रहने के लिए सलाह दिया गया हैं।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट