भिवंडी के सरकारी अस्पताल में एक महिला ने दिया चार बच्चों का जन्म

चारों बच्चे स्वस्थ,बच्चों को देखने के लिए उमड़ी भीड

महाराष्ट्र

भिवडी शहर के अतंर्गत स्वर्गीय इंदिरा गाँधी मेमोरियल उप जिला सरकारी अस्पताल में एक महिला ने चार बच्चों को जन्म दिया । चारो बच्चे पूरी से स्वस्थ है इस आश्चर्यजनक बात सुनने के बाद सरकारी अस्पताल में बच्चों को देखने के लिए भारी भीड़ जमा हो गई  जिसे निपटने के लिए उप जिला सरकारी अस्पताल प्रशासन के पसीने छुट गये 


भिवडी शहर के शांतिनगर  क्षेत्र में रहने वाली गुलशन हकीम अंसारी नामक गर्भवती महिला के पेट में चार बच्चे है इस बात की जानकारी मिलने के बाद गर्भवती महिला गुलशन को प्रसूति के लिए मुंबई के सायन अस्पताल में भर्ती कराया गया था परन्तु दिनांक १० अगस्त के दिन गर्भवती महिला के पेट में अचानक दर्द उठने लगा तब उसके ससुर शकील अहमद अंसारी ने उसे तुरंत स्वर्गीय इंदिरा गांधी मेमोरियल उप जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहाँ पर स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ॰ मीनाक्षी शेगावकर और मास्टर मैटनिर्टी होम के चिकित्सा अधिकारी डॉ॰ जयश्री डोंगरे ने गर्भवती महिला को प्रसूति करने का निर्णय लिया। और गुलशन अंसारी नामक महिला ने एक बेटी व तीन बेटा को जन्म दिया । उप जिला अस्पताल प्रशासन ने डॉक्टरों की टीम बच्चों के निगरानी के लिए हमेशा तैनात कर दिया है वही पर चारों बच्चे एकदम स्वस्थ है ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट