
अन लाॅक के मिशन विगेन अगेन में भिवंडी से 629 लोग संक्रमण के शिकार, 20 की मृत्यु
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Jun 16, 2020
- 859 views
भिवंडी।। लाॅक डाउन 31 मई को समाप्त कर तीन चरणों में देश व राज्य खोलने का निर्णय सरकार ने लिया। वही पर राज्य के उद्धव सरकार ने इसे मिशन "बिगेन अगेन" नाम दिया। इस दरम्यान वैश्विक महामारी कोरोना पर काफी अंकुश भी लग चुका था। किन्तु जैसे ही मिशन "विगेन अगेन" की शुरुआत हुई वैसे ही महामारी ने अपना विकराल रूप धारण कर लिया।
गौरतलब हो भिवंडी शहर में 31 मई तक कुल 253 लोग वैश्विक महामारी कोरोना से संक्रमित हुए थें,जिसमें 147 शहर तथा ग्रामीण परिसर से 106 लोगो का समावेश था। वही पर 10 लोगो की मृत्यु हो थीं। इस दरम्यान कुल 114 लोग उपचार के दरम्यान ठीक भी हो चुके थें.तथा 129 लोगो का उपचार चल रहा था।
31 मई तक आंकड़ा :
शहर : मृत्यु की संख्या - 07
ठीक हुए - 63
उपचार - 77
---------
कुल मरीजों की संख्या 147
--------------------------------
ग्रामीण : मृत्यु की संख्या - 03
ठीक हुए - 51
उपचार - 52
---------
कुल मरीजों की संख्या 106
--------------------------------
शहर में मिशन" विगेन अगेन" के शुरुआत होने पर लगातार मार्केट में दुकानें खुलने लगी. शराब व वाईन शाप की दुकानें ,सब्जी मार्केट तथा अन्य दुकानें पर काफी भीड़ एकत्रित होने लगी। जिसको देखते हुए भिवंडी पालिका प्रशासन के आयुक्त डाॅक्टर प्रवीण आष्टीकर ने आनन फानन में सम विषम तारीख के अनुसार सुबह 09 बजे से शाम 05 बजे तक P-1 व P-2 के अनुसार (एक तरफ एक दिन व दूसरी तरफ दूसरे दिन ) की दुकानें खुली करने के लिए आदेश जारी किया.तथा सख़्ती से नियम पालन करवाने के लिए पाँचों प्रभाग अधिकारियों को विशेष अधिकार भी दिया। वही पर इन पर अंकुश रखने हेतु शहर विकास प्रमुख राजू वरलीकर को विशेष नियुक्त किया. किन्तु भष्ट्राचार में लीन पाँचों प्रभाग अधिकारियों ने आयुक्त के आदेश का जमकर धज्जियां उड़ाई। वही पर दुकानदारों से पैसा मांगने के कई विडियो सोसल मीडिया पर पालिका कर्मचारियों का वायरल हुआ।
बाजारों में लगातार भीड़ लगने के कारण मात्र 15 दिनों में वैश्विक महामारी ने अपना विकराल रुप धारण कर लिया। जिसके कारण 629 नये लोग संक्रमित हो गये।15 जून तक संक्रमित लोगों की संख्या 882 पर पहुँच गया.वही पर मृत्यु का आंकड़ा भी 30 पर पहुँचा हैं।
15 जून तक आंकड़ा :
शहर : मृत्यु की संख्या - 25
ठीक हुए - 180
उपचार - 411
---------
कुल मरीजों की संख्या 616
--------------------------------
ग्रामीण : मृत्यु की संख्या - 05
ठीक हुए - 108
उपचार - 153
---------
कुल मरीजों की संख्या 266
बाजारों तथा सब्जी के दुकानें पर लग रही भीड़ पर पालिका प्रशासन ने सख़्ती से अंकुश नहीं लगाया तो आने वाले दिनों में यह वैश्विक महामारी और विकराल रूप धारण कर सकती हैं.इस प्रकार का अंदेशा जागरुक नागरिकों ने लगाया हैं।
रिपोर्टर