
बिजली बिल भुगतान करना जरुरी असमंजस में बिजली उपभोक्ता, नही अदा कर रहे बिल का भुगतान
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Jun 17, 2020
- 572 views
भिवंडी।। भिवंडी शहर में चौबीस घंटे बिजली सप्लाई करने वाली टोरेंट पावर कंपनी को, उपभोक्ताओं द्वारा सोसल मिडिया पर फैली अफवाह से बिल का भुगतान नहीं किया जा रहा हैं। कुछ उपभोक्ताओं का मानना कि बिजली बिल नहीं भरने के कारण बिल माफ हो जायेगा ? जो सरासर गलत हैं। बिजली की बराबर आपूर्ति के लिए बिल का भुगतान करना अनिवार्य हैं। बिल का भुगतान समय पर नहीं होने से अनेक समस्याएं का सामान करना पड़ सकता हैं। यहाँ तक आप के मीटर का कनेक्शन भी कट सकता हैं।
तथाकथित कुछ समाजसेवकों द्वारा नागरिकों को बिजली बिल नहीं भरने के लिए गुमराह किया जा रहा हैं। इसके साथ ही सोसल मीडिया पर न्युज जैसा विडियो बनवाकर वायरल करते हुए बिल का भुगतान नहीं करने के लिए उकसाया भी जा रहा हैं। शहर तथा ग्रामीण परिसर में बिजली की आपूर्ति करने वाली टोरेंट पावर कंपनी राज्य सरकार महावितरण की फ्रेंचाइजी कंपनी हैं। जो महावितरण के अधीन रहकर बिजली की सप्लाई करते हुए बिल का वसूल कर राज्य सरकार के खजाने में जमा करती हैं।
इस संकटकाल में राज्य सरकार की मदद हेतु टोरेंट पावर कंपनी ने अपने उपभोक्ताओं को वीडियो, मोबाइल एसएमएस तथा विभिन्न समाचारपत्रों के माध्यम से बकाया बिजली बिल अदा करने के लिए संदेश जारी कर रही हैं क्या यह गलत हैं ?. इसके साथ ही इस वैश्विक महामारी के दरम्यान भी 24 घंटे आप तक बिजली की सप्लाई करते हुए बिल तैयार करने के बारे में सभी नियामक दिशानिर्देशों का विवरण भी दे रही हैं।
इसके विपरीत तथ्यों को समझने के बजाय, कुछ लोग उपद्रवियों द्वारा गुमराह होने में अधिक रुचि रखते हैं। जो किसी भी विषय के तथ्यों और नियामक विवरणों को समझे बिना बस खुद को चीजों के लाइमलाइट में लाने के लिए हालात का रोना रो रहे हैं।
कोरोना नामक वैश्विक महामारी में लाॅक डाउन के दरम्यान राज्य में 20,000 करोड़ रुपये बिजली बिल बकाया हैं। जिसके कारण महावितरण भी बुरी तरह से प्रभावित हुआ हैं। बकाया बिजली बिल उपभोक्ताओं से कैसे वसूला जाये। कड़ी चुनौती का प्रश्न निर्माण हुआ हैं। राज्य तालाबंदी होने से विभिन्न औद्योगिक व वाणिज्यिक गतिविधियां पूरी तरह से ठप्प हैं। जिसके कारण महावितरण के राजस्व रूक गया हैं। आँन लाईन पद्धति से भी भुगतान कम आने के कारण उपभोक्ताओं पर बकाया राशि बढ़ती ही जा रही हैं।महावितरण मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने उपभोक्ताओं से अपील करते हुए कहा कि अगर बकाया बिजली भुगतान करने के लिए उपभोक्ता आगे नहीं आते हैं, तो उनके मीटरों को निकाला भी जा सकता हैं।
भिवंडी शहर तथा ग्रामीण परिसर में 24 घंटे बिजली की सप्लाई करने वाली एमएसईडीसीएल की फ्रेंचाइजी कंपनी टोरेंट पावर अपने उपभोक्ताओं को मोबाइल एसएमएस और वीडियो
संदेश जारी कर बिजली बिल भुगतान करने के लिए अपील कर रही हैं। जो कोई गलत नहीं हैं। वही पर उपभोक्ताओं की भी दैनिक जिम्मेदारी होती हैं कि पहले इस्तेमाल की गयी बिजली बिल का भुगतान करना चाहिए। किसी उपभोक्ता को लाॅक डाउन के दरम्यान उनके बिलों के बारे में प्रश्न निर्माण हो, वह टोरेंट अधिकारियों के साथ चर्चा करके हल कर सकते है।
इसके विपरीत कुछ लोगों द्वारा नागरिकों को बिल नहीं भरने के लिए गुमराह किया जा रहा हैं। जिसमें उनका निहित स्वार्थ छुपा हुआ हैं ? वही लोग इस प्रकार का कृत्य काम कर अपनी प्रसिद्ध कमा रहे हैं ?.क्या आप का लाॅक डाउन के दरम्यान बकाया बिल आपके शुभचिंतकों द्वारा भुगतान किया जायेगा ?, क्या यह लोग आपके अतिरिक्त विलंब शुल्क तथा ब्याज का भी भुगतान करेंगे जो आपके के ऊपर लगाया जायेगा ?.हम यह न भूलें कि इन लंबित (बकाया) बिलों का भुगतान बाद में भी हमें ही करना होगा। यदि प्रशासन बिजली के बिल में राहत प्रदान करता हैं, तो आपके द्वारा जमा बिल का भुगतान उसका क्रेडिट वापस मिल जाएगा ?. इसलिए किसी के बहकावे में ना आकर स्वयं आगे आकर बकाया बिजली बिल का भुगतान करें। राज्य सरकार की आर्थिक स्थिति को मजबूत कर कोरोना की लड़ाई में विजय हासिल करें। स्वार्थी लोगो से गुमराह होने से बचें। बिजली बिल अदाकर इस संकटकाल में राज्य सरकार का सहयोग करें।
रिपोर्टर