बीएचयू हॉस्पिटल में डिजिटल कार्ड सुविधा की तैयारी 15 से कार्य शुरू

वाराणसी।   बीएचयू के सर सुंदरलाल अस्पताल में तमाम कार्य डिजिटल होने जा रहा है।  पीएम नरेंद्र मोदी के डिजिटल इंडिया अभियान को आगे बढ़ाते हुए  मरीजों के लिए एक डिजिटल कार्ड भी बनाया गया है। इसके माध्यम से मरीज कार्ड में एक बार पैसा जमा कर देगा और उसी से जाच की राशि कटते जाएगी। डिजिटल कार्ड और मरीज के कोड को आधार से भी लिंक किया जाएगा। यानी ऐसा होने से मरीजो या परिजनों को  बार- बार लाइन में लगाने की आवश्यकता नहीं होगी। अगर मरीज कार्ड या मोबाइल भी नहीं लाता है तो आधार के माध्यम से अंगूठा से ही उसके उपचार की कार्रवाई चलती रहेगी।

B.H.U.- एसएस अस्पताल को डिजिटल करने का जिम्मा एचडीएफसी बैंक को दिया गया है। एचडीएफसी बैंक, शाखा ट्रामा सेंटर के प्रबंधक अभिषेक सिंह ने बताया कि यह कार्ड आरबीआइ की गाइड लाइन के अनुसार बना है। यह एटीएम की तरह है, जिसमें मरीज की राशि जमा रहेगी। यह कार्ड अस्पताल के सभी काउंटरों पर काम करेगा, लेकिन कैंपस के बाहर इस कार्ड का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है।

क्यूआर कोड का भी बेहतर कार्ड

प्रबंधक अभिषेक सिंह ने बताया कि क्यूआर कोड के लिए भी एक कार्ड बना है। इस कार्ड के यह फ़ायदे होंगे कि मरीज किसी भी माध्यम से भुगतान कर सकता है। चाहे वह पेटीएम हो या मोबाइल बैंकिंग, या फिर आधार। राशि भुगतान के बाद मरीज के मोबाइल पर मैसेज भी जाएगा। साथ ही इसकी रसीद भी प्रदान की जाएगी। डिजिटल कार्ड तैयार कर लिया गया है। इसका ट्रायल भी शुरू हो गया है। 15 अगस्त को इसकी लाचिंग कर मरीजों के लिए डिजिटल सेवा शुरू कर दी जाएगी।                    प्रो. वीएन मिश्र(MSSS)BHU

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट