अनुरूप बालिका इंटर कॉलेज परिसर में संपन्न हुआ रुद्राभिषेक

खुटहन(जौनपुर) । रविवार को क्षेत्र के अकबरपुर ग्राम सभा के अनुरूप बालिका इण्टर कॉलेज परिसर में 108 लोगो द्वारा 108 पार्थिव शिवलिंग बनाकर रुद्राभिषेक संपन्न हुआ।

आदर्श भारती महाविद्यालय से पधारे आचार्य अखिलेश मिश्र के नेतृत्व में 11 आचार्यो द्वारा अभिषेक संपन्न कराया गया।अभिषेकोपरांत श्री मिश्र ने बताया शिव का अर्थ ही कल्याण होता है शिव जी अपने भक्तों के समस्त पाप ताप संताप दूर करते है।शिव जी सबसे बड़े परोपकारी देवता है। अपने को अमर बनाने के लिए जिन्होंने अमृतपान किया वे केवल देव कहलाये जबकि जन कल्याण हेतु विष पान करने वाले शिव जी देव नही महादेव कहलाये।विवाह में दूल्हे के रूप में शिव जी नन्दी के ऊपर पीछे मुह करके बैठे थे जो सामान्य जनमानस को शिक्षा देते है कि ससुराल जाओ लेकिन दृष्टि घर की ओर ही रहे। इस अवसर पर सुधाकर सिंह,सुनील सिंह, अजय सिंह, धर्मेन्द्र सिंह समेत समस्त ग्रामवासी क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट