
महासभा में पास किया गया 15 दिन का लॉक डाउन का प्रस्ताव अवैध MIM अध्यक्ष खालिद गुडडू।
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Jun 19, 2020
- 900 views
भिवंडी । वैश्विक महामारी करोना भिवंडी की राजनीति का केंद्रीय बिंदु बनता जा रहा है. वही पर शहर में लाशों के ढेर लगते जा रहे हैं। मृतकों के लिए कब्रस्तान में जगह कम पड़ती जा रही है। और दूसरी तरफ शहर की राजनीति भी कई तरह से गर्म होती जा रही है । लॉकडाउन की मार से आर्थिक तौर पर टूट चुकी भिवंडी की जनता सरकार की तरफ से लाकडाउन में दी गई छूट में अपनी आर्थिक स्थिति को पटरी पर लाने का प्रयास कर रही थी कि, मनपा प्रशासन की तरफ से 18 जून से 15 दिनों का लाकडाउन करने का प्रस्ताव सर्व सहमति से मनपा महासभा में पारित किया गया है।इस प्रस्ताव को एम आई एम अध्यक्ष खालिद गुड्डू ने पूरी तरह से अवैध बताया है और मनपा आयुक्त से मांग की है कि इस प्रस्ताव को रद्द दिया जाए। खालिद गुड्डू ने महापौर और आयुक्त पर आरोप लगाते हुए ज्ञापन में लिखा है कि करोना महामारी के इस दौर में कोरंटाइन सेंटर और इंदिरा गांधी अस्पताल में भारी भ्रष्टाचार की वजह से शहर में एक के बाद दूसरी मौतें हुई है। और जनता में मनपा के खिलाफ असंतोष, दु: ख और संताप पैदा हुआ है,इसी दृष्टि से जनता का ध्यान हटाने के लिए मनपा ने 90 नगरसेवकओं में से सिर्फ 30 से 35 नगरसेवकओं को नोटिस देकर 16 जून को महासभा में बुलाया जबकि कानूनी रूप से विशिष्ट सभा के लिए दो तिहाई मतलब 60 नगरसेवकओं की उपस्थिति अनिवार्य थी और इन 30 से 35 नगरसेवकओं की उपस्थिति में 18 जून से लॉकडाउन शुरू करने का प्रस्ताव पारित किया गया जब के इसका अधिकार सिर्फ केंद्रीय और राज्य सरकार को हासिल है। इन्होंने आरोप लगाया के इस सभा में पूर्व महापौर जावेद दल्वी को भी बुलाया नहीं गया था। जिसकी शिकायत इन्होंने लिखित तौर पर आयुक्त को दी है। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे कुछ दिनों पहले ही यह घोषणा की थी कि राज्य में अब लॉकडाउन नहीं होगा। इसके बावजूद अपने अधिकारों का अवैध रूप से उपयोग करते हुए मनपा के अधिकारियों और प्रतिनिधियों ने लॉकडाउन का प्रस्ताव पारित किया है। जिसके लिए अनुपस्थित नगरसेवकओं की जाली हस्ताक्षर और जाली दस्तावेज उपयोग की भी खबरें हैं ख़ंलिद गुड्डू ने मनपा को चेतावनी दी है कि 24 घंटे में इस प्रस्ताव को वापस ना लेने की स्थिति में 22 जून सोमवार के रोज 3:00 बजे भिवंडी की सभी जनता को लेकर आंदोलन किया जाएगा। इस आंदोलन के बारे में महाराष्ट्र सरकार के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को भी जानकारी दी गई है। खालिद गुड्डू ने पत्रकारों को बताया कि मनपा अधिकारी और प्रशासन शुरू से ही करोना के खिलाफ जंग में विफल साबित हुई हैं। लोगों की मौत पर भ्रष्टाचार और राजनीति करने वाली भिवंडी मनपा क्या केंद्रीय और राज्य सरकार से भी उच्चतर है। महाराष्ट्र महानगरपालिका अधिनियम 1949 का खुल्लम खुला उल्लंघन किया जा रहा है है। इसलिए इन्होंने धारा 452 के तहत महाराष्ट्र सरकार से इसे रद्द करने की मांग की है। इसी के साथ खालिद गुड्डू ने भिवंडी के डीसीपी राजकुमार शिंदे से लिखित ज्ञापन में मांग किया है कि मनपा के महापौर और आयुक्त ने जिस तरह से जाली हस्ताक्षर और जाली दस्तावेज का उपयोग करके अवैध प्रस्ताव पारित कराया है। इसके खिलाफ जांच करके भारतीय दंड संहिता विधान की धारा 166 , 166 (अ) , 167 , 191 , 192 , 198 , 199 , 200 , 464 , 466 , 468 , 470 के तहत इन पर कानूनी कार्यवाही की जाए। भिवंडी की जनता करोना महामारी के इस राजनीतिक भूकंप में छक्के और पंजे का शिकार है। देखिए अब ऊंट किस करवट बैठता है ।24 घंटे में प्रस्ताव वापस नहीं हुआ तो 22 जून को होगा आंदोलन। महापौर व आयुक्त पर अपराधिक मामला दर्ज करने की मांग।
रिपोर्टर