
बरसठी में फर्राटे पंखे में करंट आने से युवक की मौत
- Hindi Samaachar
- Aug 12, 2018
- 269 views
बरसठी (जौनपुर) - स्थानीय थाना क्षेत्र के बसहरा चौराहे स्थित रविवार को एक जनरल व मिष्ठान भंडार की दुकान में रखे फ़र्राटे पंखे में करंट उतरने से एक युवक की मौत हो गई । घटना से परिवारजनों में कोहराम मच गया।
प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार भगेलूराम (30) दिन में लगभग 12 बजे अपनी दुकान में भोजन करने बैठा ही था की, बगल में रखे फ़र्राटे पंखे को अपनी ओर घुमाने के लिए जैसे ही पंखे को पकड़ा अचानक पंखे में करंट उतर गया वह उसी में चिपक गया। पत्नी के शोर मचाने पर अगल - बगल के दुकान दारों ने किसी तरह पंखे से छुड़ाया, हालत बिगड़ता देख परिजन नजदीक के निजी अस्पताल की ओर लेकर भागे लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थीं पति के मौत के बाद पत्नी व बच्चे बेघर हो गए भगेलूराम की अचानक मौत से पत्नी व एक सात वर्ष का मासूम बच्चा बेघर हो गया, भगेलूराम अपने बच्चे व पत्नी के साथ रहकर दुकान चला कर किसी तरह पेट पालता था। पत्नी का सुहाग उजड़ने से उसका रो - रो कर बुरा हाल है। पत्नी व मासूम के दर्द को देख ढाढ़स बंधाने पहुच रहे गांव वालो कि भी आँखे आंसुओ से तरबतर हो जा रही हैं।
रिपोर्टर