आंबेडकर प्रतिमा तोड़ने पर बस्ती में उठी आक्रोष की ज्वाला

गाजीपुर। गाजीपुर के स्थानीय थाना क्षेत्र के कोडरी गाव में स्थापित आबेडकर मूर्ति को शनिवार की रात में अराजक तत्वों ने तोड़ दिया। गांव वालो इसकी जानकारी होने पर गांव में गुस्सा उत्पन्न हो गई। आरोपियो की गिरफ्तारी व मूर्ति की मरम्मत होने की माग को लेकर  लोग धरने पर बैठ गए। करीब घटे भर बाद मौके पर पहुंचे सीओ कासिमाबाद डा. कृष्णकात सरोज व थानाध्यक्ष संपूर्णानंद राय क्षतिग्रस्त प्रतिमा की मरम्मत करवाकर मामला शात कराया। सुबह ग्रामीण प्रतिमा स्थल की ओर गए तो देखा कि किसी ने डा. भीमराव आबेडकर के प्रतिमा की अंगुली तोड़ दिया है। यह बात कुछ ही देर में अनुसूचित बस्ती में आग की तरह फैल गई। देखते ही देखते सैकड़ों लोग जमा हो गए और मौके पर ही धरने पर बैठकर नारेबाजी शुरू कर दी। आबेडकर प्रतिमा क्षतिग्रस्त होने की जानकारी होने पर पुलिस के भी हाथ-पाव फूल गए। मरदह व बिरनो थाने की पुलिस के अलावा कासिमाबाद सीओ डा. कृष्णकात सरोज दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किए लेकिन व तत्काल अराजक तत्वों पर कार्रवाई के साथ ही प्रतिमा मरम्मत करवाने की माग पर अड़े रहे। बस्ती के लोगों की बात सुनने के बाद राजमिस्त्री बुलाकर क्षतिग्रस्त प्रतिमा की मरम्मत के साथ ही जल्दी अराजक तत्वों को चिह्नित कर कार्रवाई का भरोसा देकर सीओ ने मामला शात कराया। नहीं छोड़े जाएंगे अराजक तत्व आबेडकर प्रतिमा को क्षतिग्रस्त करने वालों को किसी कीमत पर नहीं छोड़ा जाएगा। बस्ती के लोगों से पूछताछ के बाद अराजक तत्वों को चिह्नित किया जा रहा है। वहीं प्रतिमा की मरम्मत करा दी गई है। गाव में तनाव जैसे कोई बात नहीं है। वैसे सुरक्षा की दृष्टि से एक-दो पुलिसकर्मियों को लगा दिया गया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट