
सरकारी राशन के दुकान में हो रही कालाबाजारी, नागरिको ने किया चक्का जाम
- Hindi Samaachar
- Aug 12, 2018
- 334 views
इलाहाबाद : थाना- कैन्ट के अन्तर्गत तीन महीनों से सरकारी राशन की दुकान में राजापुर चौकी के सामने हो रही कालाबाजारी के चलते राशन कार्ड धारको में आक्रोश दिखाई दिया साथी राशन कार्ड धारको ने राजापुर चौकी के सामने चक्का जाम कर दिया जिसके चलते मौके पर पहुँचे राजापुर चौकी इंचार्ज अमित कुमार दुबे ने आक्रोशित ग्राहकों को समझाने का प्रयास किया लेकिन ग्राहक समझने के लिए तैयार नहीं थे मौके पर पहुँचे क्षेत्रीय पार्षद के भाई जितेन्द्र कुमार उर्फ शेरू ने आक्रोशित ग्राहकों को समझाया कहा कि आपके साथ अन्याय नहीं होने देंगे तब जाकर आक्रोशित ग्राहक शान्त हुए साथी पार्षद के भाई ने शीघ्र सप्लाई इस्पेक्टर को कॉल कर घटनास्थल पर आने को कहा जिससे की सप्लाई इंस्पेक्टर भी मौके पर पहुँचीं और सप्लाई इस्पेक्टर रेनू दिवेदी ने तुरन्त आश्वासन देते हुए कोटेदार सुरेश चन्द्र केसरवानी को बुलाया और उनसे कहा कि तुरन्त राशन बाँटो लेकिन सुरेश चन्द्र ने कहा कि मैं कल सुबह राशन बाँटेगा I
इसके बाद कोटेदार सुरेश चन्द्र केशरवानी को मौके पर राशन कार्ड धारकों की भीड़ सप्लाई इंस्पेक्टर एवं क्षेत्रीय पार्षद को देखकर अचानक दिल का दौरा पड़ गया जिससे कि उसे उपचार के लिए मौके पर मौजूद क्षेत्रीय पार्षद के भाई ने तुरन्त नजदीकी हॉस्पिटल में भर्ती कराया I साथी क्षेत्रीय पार्षद ने सरकारी राशन की दुकान पर मौजूद ग्राहकों को शान्त करा कर उन्हें घर जाने को कहा I
रिपोर्टर