
भिवंडी से नाबालिग युवती का अपहरण
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Aug 12, 2018
- 418 views
भिवंडी शहर के कामतघर क्षेत्र से नाबालिग युवती को अज्ञात युवक द्वारा अपहृत किए जानें का मामला प्रकाश में आया है। अपहृत युवती के परिजनों की शिकायत पर नारपोली पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज कर जांच कर शुरु कर दी है. उक्त घटना से क्षेत्र में लड़कियों की सुरक्षा को लेकर भय व्याप्त है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, गुरुजन सोसाइटी निवासी राजेश ओहल पत्नी शैलजा सहित कार्यवश घर से बाहर गए थे. राजेश की 17 वर्षीय लडकी घर में अकेली थी जिसे बहला फुसलाकर अज्ञात युवक अपहृत कर अपने साथ ले गया.उक्त मामले की विस्तृत जांच पुलिस उप निरीक्षक एच आर शेख कर रहै हैं।
रिपोर्टर