5माह के बाद पुलिस को मिली बड़ी सफलता

अम्बेडकर नगर (प्रदीप श्रीवास्तव ) ।।  5 माह पूर्व महाराष्ट्र से गायब ट्रक को महाराष्ट्र पुलिस ने हंसवर पुलिस के सहयोग से हंसवर थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्थित एक गांव से ट्रक व चालक को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। जिसे महाराष्ट्र पुलिस ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से न्यायालय में पेश कर कस्टडी रिमांड मिलने के बाद महाराष्ट्र लेकर रवाना हो गई।

मिली जानकारी के अनुसार हंसवर थाना क्षेत्र के रामपुर बेनीपुर निवासी रविंद्र कुमार पुत्र छोटेलाल महाराष्ट्र के थाणे जनपद अंतर्गत मुरबाड थाना क्षेत्र के हनुमान आली मुरबाड निवासी जयदीप अशोक खड़गवाण का ट्रक चलाता था। बीते 5 फरवरी की शाम को रविंद्र कुमार पटना बिहार का माल डिलीवरी देने की बात कह कर ट्रक व वाहन स्वामी से साठ हजार नगदी लेकर पटना बिहार पहुंच गया। तथा वहां से माल खाली कर सीधे अपने घर रामपुर बेनीपुर पहुंच गया। बताया जाता है कि लॉकडाउन के चलते चालक रविंद्र कुमार ट्रक को गांव में स्थित एक ईंट भट्ठे पर खड़ा कर गांव में रहने लगा। वहीं वाहन स्वामी व आरोपी चालक के बीच संपर्क ना होने पर वाहन स्वामी ने महाराष्ट्र के स्थानीय थाने में चालक के विरुद्ध ट्रक चोरी का मुकदमा पंजीकृत करवा दिया। छानबीन में जुटी महाराष्ट्र पुलिस को ट्रक व चालक के लोकेशन की खबर हंसवर थाने में स्थित इस गांव में पता चली। जिस पर बीते शनिवार को महाराष्ट्र पुलिस टीम ने हंसवर पुलिस के सहयोग से आरोपी को उसके घर से गिरफ्तार कर ट्रक को भी बरामद कर लिया।इस प्रकरण में थानाध्यक्ष श्रवण कुमार सिंह ने बताया कि ट्रक चोरी के मामले में ट्रक व वांछित आरोपी को गिरफ्तार कर ट्रक को बरामद करते हुए न्यायालय में पेश कर दिया गया है जहां से महाराष्ट्र पुलिस ने रिमांड की प्रक्रिया को पूरा करने के बाद आरोपी व ट्रक को महाराष्ट्र लेकर चली गई।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट