प्रदूषण केन्द्रों की आज़ होगी चेकिग
- देवराज मिश्र, ब्यूरो चीफ अयोध्या
- Jun 22, 2020
- 268 views
अयोध्या, उत्तर प्रदेश ।। जनपद में सोमवार से सात दिवसीय सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जाएगा। परिवहन विभाग ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। पहले दिन सड़क सुरक्षा संदेश के प्रचार-प्रसार के लिए वाहनों के डीलर्स के सहयोग से बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन चौराहा, प्रमुख स्थलों पर होर्डिंग, पोस्टर, बैनर और स्टिकर लगाए जाएंगे। जिले में 14 प्रदूषण जांच केंद्र हैं।
एआरटीओ प्रवर्तन एसडी सिंह अपनी टीम के साथ इन प्रदूषण जांच केंद्रों की चेकिग करेंगे। यह देखेंगे कि प्रदूषण जांच केंद्र मानक के अनुरूप चल रहे हैं या नहीं। एआरटीओ ने बताया कि जो भी प्रदूषण जांच केंद्र मानक के अनुरूप नहीं चल रहे हैं उनके खिलाफ फौरन कार्रवाई की जाएगी। सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत प्रतिदिन कार्यक्रमों का निर्धारण किया गया है।
मंगलवार को दूसरे दिन विभाग का प्रवर्तन दल शहर में वाहन चालकों के हेलमेट और सीट बेल्ट की चेकिग करेगा, साथ ही उन्हें जागरूक करने का प्रयास भी किया जाएगा।शहरी क्षेत्र में एआरटीओ प्रवर्तन और ग्रामीण क्षेत्र में (पीटीओ) यात्री एवं माल कर अधिकारी को जागरूकता अभियान चलाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है ।
रिपोर्टर