
तमंचा दिखाकर छीने कीमती आभूषण
- Hindi Samaachar
- Aug 12, 2018
- 621 views
अमेठी। बाइक से घर जा रहे दंपती से बदमाशो ने तमंचा सटाकर आभूषण व नकदी रुपया छीन लिया। पीड़ित दंपती ने मामले की सूचना पुलिस को दी है।
अमेठी- धम्मौर थानाक्षेत्र के टिकरी गाव निवासी अनिल कुमार सिंह अपनी पत्नी अलका सिंह के साथ किसी रिश्तेदार के यहा मुसाफिरखाना गए थे। रविवार शाम दोनों बाइक से घर वापस लौट रहे थे, जैसे ही दंपती मुंशीगंज थानाक्षेत्र के जामों-भादर मार्ग पर शिवगंज मोड़ के समीप बनी पुलिया के पास पहुंचे ही थे कि पीछे से दो बाइक पर सवार चार बदमाशों ने दंपती की बाइक रोकवाकर तमंचा अड़ा दिया। बदमाशों ने अनिल कुमार से अभद्रता कर पत्नी अलका सिंह के गले की सोने की चेन, अंगूठी, मोबाइल व नकदी छीन लिया। पीड़ित ने घटना की जानकारी सौ नंबर पुलिस को दी। इस बाबत प्रभारी निरीक्षक जावेद इकबाल ने बताया कि सूचना मिली है अभी तहरीर नहीं मिली है मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। बताया कि घटना की जाच की जा रही है।
रिपोर्टर