
कल्याण डोम्बिवली में लगातार बढ़ता ही जा रहा कोरोना संक्रमितों का ग्राफ
- एबी न्यूज, डेस्क संवाददाता
- Jun 22, 2020
- 1215 views
कल्याण ।। कल्याण डोम्बिवली शहर में आज कुल 256 कोरोना संक्रमित पाये गए अब तक संक्रमितों की कुल संख्या 3767 मरीज हो चुके है इनमें 2092 मरीजो का उपचार चल रहा है तो वही 1598 मरीज डिस्चार्ज हो चुके है वही इस बीमारी से लगातार लोग मर भी रहे है आज और चार मरीज इस बीमारी के शिकार हो गए जिंसके पश्चात मरनेवालों की संख्या बढ़कर 77 हो गयी है ।
रिपोर्टर