40 लाख की लूट करने वाले गैंग का आरोपी गिरफ्तार
- Hindi Samaachar
- Aug 13, 2018
- 391 views
आगरा। घर में डकैती डालने वाले समूह का एक आरोपी रविवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से 3.18 लाख रुपये और कीमती गहने मिले हैं। इससे पहले पुलिस गैंग के छह अन्य सदस्यों को गिरफ्तार कर चुकी है।
भदरौली निवासी कारोबारी शिवदत्त गुप्ता के घर में छह जुलाई को डाका पड़ा था। बदमाशों ने परिवार के सदस्यों को बंधक बनाकर 22.5 लाख रुपये और 700 ग्राम सोने के गहने लूट लिए थे। वारदात के एक माह बाद रविवार को पुलिस ने निबोहरा के पल्टुआपुरा निवासी श्री भगवान उर्फ राहुल को पिनाहट के सावलदास का पुरा स्थित ढाबे के पास से गिरफ्तार कर लिया। उस पर 25 हजार रुपये का इनाम था। उसके कब्जे से 3.18 लाख कैश, सोने के गहने, चांदी के सिक्के और देसी पिस्टल बरामद हुई है। श्रीभगवान के खिलाफ कई थानों में चोरी, लूट और डकैती के करीब 19 मुकदमे दर्ज हैं। एसपी पूर्वी नित्यानंद ने बताया कि 22 जुलाई को पुलिस ने गिरोह के पांच गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार कर वारदात का पर्दाफाश किया था। उनसे 1.47 लाख रुपये और कुछ चांदी के सिक्के भी बरामद हुए थे। तब पुलिस ने कहा था कि वारदात में कुल11 बदमाश शामिल थे। पांच अगस्त को डौकी क्षेत्र से पुलिस ने पल्टुआपुरा निवासी डोरी लाल को गिरफ्तार किया था। अब वारदात में शामिल चार बदमाश फरार हैं, जिनकी पुलिस तलाश कर रही है।
40लाख में से केवल 4.65 लाख बरामद हुए
बदमाशों ने कारोबारी के घर में करीब 40 लाख की डकैती डाली थी। पुलिस ने वारदात का पर्दाफाश कर दिया। सरगना समेत सात गिरफ्तार भी कर लिए मगर, बरामदगी के नाम पर कुछ चांदी के सिक्के, गहने और 4.65 लाख रुपये ही मिले हैं। कारोबारी के परिजनों का कहना है कि पुलिस ने पर्दाफाश तो कर दिया, लेकिन पूरा माल बरामद नहीं हुआ है। पुलिस तलास में जुटी है
रिपोर्टर