
जनपद के सभी थानों पर कोविड हेल्प डेस्क की हुई स्थापना
- देवराज मिश्र, ब्यूरो चीफ अयोध्या
- Jun 25, 2020
- 283 views
अयोध्या, उत्तर प्रदेश ।। कोविड केयर हेल्प डेस्क की स्थापना को लेकर पुलिस महकमे ने काफी तत्परता दिखाई है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी के निर्देश पर जिले के सभी थानों पर कोविड हेल्प डेस्क की स्थापना कर दी गई है। बुधवार को जन प्रतिनिधियों द्वारा हेल्प डेस्क की शुरुआत की गयी।
अयोध्या विधायक वेदप्रकाश गुप्त ने कोतवाली नगर में हेल्प डेस्क की शुरुआत की। थाना रामजन्मभूमि में महापौर रिषिकेश उपाध्याय ने कोविड हेल्प डेस्क की फीता काटकर आरंभ किया।
एसएसपी ने बताया कि कोरोना महामारी के चलते पुलिस लाइन सहित जिले के सभी थानों, पुलिस कार्यालयों पर कोविड केयर हेल्प डेस्क स्थापित किया गया है। इसका मुख्य उद्देश्य पुलिस कर्मियों तथा जिला मुख्यालय पर आने वाले आगंतुकों को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जानकारी देने के साथ-साथ ड्यूटीरत कर्मियों को सैनिटाइजर, थर्मल स्कैनिग सहित अन्य संसाधन मुहैया कराना है।
रिपोर्टर