
भ्रष्टाचार ,अपराध वृद्धि को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शास्त्री घाट पर रखा उपवास
- राजेश कुमार शर्मा, उत्तर प्रदेश विशेष संवाददाता
- Jun 25, 2020
- 529 views
वाराणसी ।। कांग्रेस के पूर्व मंत्री अजय राय और जिला अध्यक्ष राजेश्वर प्रसाद पटेल उर्फ राजेश भाई के नेतृत्व में प्रदेश कांग्रेस के निर्देशन पर 69000 शिक्षक भर्ती एवं पशुपालन विभाग में हुए घोटाले की जांच माननीय उच्च न्यायालय के वर्तमान न्यायाधीश से कराने की मांग को लेकर एवं प्रदेश में बढ़ते भ्रष्टाचार अपराध वृद्धि की पोल खोलने के कार्यक्रम के तहत प्रदेश सरकार के खिलाफ शास्त्री घाट वाराणसी पर उपवास का कार्यक्रम आयोजित हुआ।
इसी क्रम में बेतहाशा पेट्रोल एवं डीजल के रेट में रोज हो रही वृद्धि के खिलाफ हम कांग्रेस जन आज अपना रोष प्रकट किए और इस वृद्धि को तत्काल जनता के हित मे वापस लेने की माँग किये। जिसमें सोशल डिस्टेंस का पालन किया गया और मास्क भी लगाया गया।
रिपोर्टर