कडोमपा में कोरोंना के मामलों में आयी कमाल की तेजी आज मिले 323 मरीज

कल्याण ।। कल्याण डोम्बिवली शहर में कोरोना वायरस के मामले में तेजी से उछाल आता जा रहा है आज सबसे अधिक 323 कोरोना संक्रमित मरीजो की पुष्टि की गई जिंसके साथ ही कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 4424 तक जा पहुची है इनमें 2365 मरीजो का उपचार चल रहा है तो वही 2059 मरीज डिस्चार्ज हो चुके है वही आज 6 लोगो की मौत हो गयी इस आंकड़े के बाद मरनेवालों की संख्या बढ़कर 91 हो गयी है ।

लगातार मरीजो की संख्या में आ रही तेजी मनपा के लिए चिंता का विषय बन गया है वही मरनेवालों की संख्या में भी रोकथाम नही लग पा रही है प्रतिदिन मरनेवालों के आंकड़े शुभ संकेत नही दे रहे है इस संकट की घड़ी में किस तरह खुद को सुरक्षित रखा जाय यह भी एक समस्या बन गयी है लगातार लोगो को क्रेडिट कार्ड, लोन विभाग व बिजली विभाग की तरफ से बिल भेज पैसे भरने के लिए फोन किया जाता रहता है ऐसे में ना चाहते हुए लोगो को घरों से बाहर निकलना ही पड़ता है और वे इस बीमारी के चपेट में आ जाते है इसपर भी सरकार को ध्यान देना चाहिए और सभी प्रकार के लोन विभाग वालो पर सख्त कदम उठाए जाने चाहिए जब तक कि स्थिति सही ना हो जाये ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट