
गुरूवार को दोपहर बाद हुई भारी बरसात के दौरान गिरी आकाशीय बिजली से जिले में तीन लोगों की मौत
- Hindi Samaachar
- Jun 25, 2020
- 388 views
रिपोर्ट : प्रदीप श्रीवास्तव
अम्बेडकर नगर ।। गुरूवार को दोपहर बाद हुई भारी बरसात के दौरान गिरी आकाशीय बिजली से जिले में तीन लोगों की मौत हो गयी जबकि एक व्यक्ति गम्भीर रूप से झुलस गया। मृतकों में एक महिला भी शामिल है। गुरूवार को दोपहर बाद अचानक तेज चमक व गरज के साथ बरसात होने लगी। बादलों की तड़तड़ाहट से जो भी जहां पर था वहीं पर ठहर गया। इस दौरान जिले में विभिन्न स्थानों पर गिरी आकाशीय बिजली से चार लोगों की मौत की खबर है। अकबरपुर तहसील क्षेत्र के गौहन्ना गांव में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से राजेश विश्वकर्मा पुत्र शीतला प्रसाद विश्वकर्मा 35 साल की मौत हो गयी। बरसात होने के दौरान राजेश जैसे ही किसी काम से घर से बाहर निकला, वह आकाशीय बिजली की चपेट में आ गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। राजेश मूल रूप से सुल्तानपुर जिले का रहने वाला था लेकिन वह अपनी पत्नी व दूधमुंही बच्ची के साथ गौहन्ना में रहता था। अचानक हुई इस घटना से उसके परिवार पर बज्रपात हो गया है। इसके अलावां आलापुर तहसील क्षेत्र में बाहरपुर गांव निवासी इसरावती 55 पत्नी बाबूराम की आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौत हो गयी। इसरावती घर के बाहर ईट हटा रही थी जिस दौरान वह चपेट में आयी। सम्मनपुर थाना क्षेत्र के रामपुर रामपट्टी अमरौला गांव निवासी ऱाम सेवक पुत्र रामनयन यादव की भी आकाशीय बिजली से मौत हो गयी। वह घर के बाहर काम कर रहे थे। इसके अलावां जलालपुर तहसील क्षेत्र के मंगुराडिला गांव में खेत में काम कर रहे हीरालाल भी आकाशीय बिजली की चपेट में आ गये। गम्भीर रूप से झुलस जाने के बाद उन्हें एक निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया जहां से उनको जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
रिपोर्टर