वरिष्ठ व निष्ठावान पत्रकार रतनकुमार उद्धव तेजे पत्रकारिता के आदर्श

भिवंडी।। ठाणे जिला सहित भिवंडी तालुका व शहर में लगभग 30 वर्षों से पत्रकारिता क्षेत्र में कार्यरत निर्भीक व निडर पत्रकार व संपादक रतन उद्धव तेजे पत्रकारिता के आदर्श बन गये हैं.दैनिक सामना, दै.नावशक्ति ,दै.जनादेश के वरिष्ठ पत्रकार व लेखक तथा दैनिक युग प्रभात व युट्युब चैनल के संपादक के रुप में कार्यरत रहते हुए शहर तथा ग्रामीण के अनेक समस्याएं शासन तक पहुँचाने में अहम भूमिका निभाई हैं.इसके साथ ही भिवंडी महानगर पालिका,उपविभागीय अधिकारी कार्यालय, तहसीलदार कार्यालय, पंचायत समिति, सार्वजनिक बांधकाम विभाग, कृषि विभाग तथा अन्य विभागों में फैले भष्ट्राचार का उजागर करते हुए गरीबों,किसानों, मजदूरों ,महिलाओं की समस्याओं पर प्रमुखता से खबरों‌ का संकलन किया.और उन्हें न्याय दिलाया.जिसके कारण ठाणे जिला में एक आदर्श पत्रकार के रूप में इन्हें पहचान मिली। 

भिवंडी ग्रामीण परिसर में पौष्टिक आहार से वंचित कुपोषित बच्चों व गर्भवती आदिवासी महिलाओं की समस्याएं अपनी तेज कलम के लेखनी से शासन को हिलाया। आदिवासियों की समस्याओं पर शासन ने संबंधित विभागों को फटकार लगाते हुए तुरंत मदद करने के लिए आदेश दिया। जिसके कारण समस्याओं से छुटकारा मिल सका।

 पत्रकारिता जगत में 30 वर्षों से कार्यरत तेजे को अनेक पुरस्कार मिलें। कोरोना महामारी में शासन का प्रत्येक संदेश नागरिकों तक पहुंचाने पर शासन ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया.इन्होंने अपनी एक अलग पहचान पत्रकारिता क्षेत्र में बनाई हैं। इसके साथ लेखनी में व्याकरण तथा मातृभाषा मराठी का अच्छा समन्वय देखने को मिलता हैं। आगरी महोत्सव व कुणबी महोत्सव संस्कृती पर दै.सामना, दै नावशक्ति, दै.जनादेश आदि समाचारपत्रों में प्रमुखता से खबरें छाप कार अपनी गहरी पैैठ बनायी हैं.
   
पर्यावरण की सुरक्षा, पेड़ों की रक्षा, पानी की समस्या संबंधित अनेकों बार अपनी खबरों का अहम मुद्दा बनाया। इसके साथ ही ग्रामीण परिसर में पानी बिल प्राइवेट करण,किसानों की समस्या, बुलेट ट्रेन के रास्ते में पड़ रहे किसानों की जमीन का मुआवजा दिलाने में अहम भूमिका निभाई हैं। जिसके कारण पालक मंत्री एकनाथ शिंदे ने किसानों की हर संभव मदद दिलाकर किसानों को न्याय दिलाया।
   
इसके साथ ही स्वं इंदिरा गांधी अस्पताल में पालिका द्वारा फैला भष्ट्राचार के खिलाफ अपने लेखनी द्वारा आवाज उठाई.शासन ने स्वं इंदिरा गांधी अस्पताल को ठाणे उपजिला अस्पताल घोषित कर अपने तांबे में ले लिया.अंजुर फाटा से कशेली रास्ते बार बार मुद्दा उठाया.आय आर बी ठेकेदार को 10 करोड़ रुपये दंड भरना पड़ा. इसके साथ ही अंजुर फाटा से चिंचोटी टोल नाका के ठेकेदार द्वारा सड़क निर्माण में भष्ट्राचार के कारण तीन बार बंद करवाया। वही पर अंजुर फाटा से बागे फिरदोस सीमेंट कंक्रीट रास्ते के निर्माण कार्य घटिया सामग्री का इस्तेमाल व भष्ट्राचार उजागर किया। अनेक समस्याएं से नागरिकों को न्याय दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाले वरिष्ठ पत्रकार रतन उद्धव तेजे के जन्म दिन पर ( 26 जून शुक्रवार) अखिल भारतीय हिन्दी समाचार के तरफ से लाख लाख शुभकामनाएँ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट