
वरिष्ठ व निष्ठावान पत्रकार रतनकुमार उद्धव तेजे पत्रकारिता के आदर्श
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Jun 25, 2020
- 857 views
भिवंडी।। ठाणे जिला सहित भिवंडी तालुका व शहर में लगभग 30 वर्षों से पत्रकारिता क्षेत्र में कार्यरत निर्भीक व निडर पत्रकार व संपादक रतन उद्धव तेजे पत्रकारिता के आदर्श बन गये हैं.दैनिक सामना, दै.नावशक्ति ,दै.जनादेश के वरिष्ठ पत्रकार व लेखक तथा दैनिक युग प्रभात व युट्युब चैनल के संपादक के रुप में कार्यरत रहते हुए शहर तथा ग्रामीण के अनेक समस्याएं शासन तक पहुँचाने में अहम भूमिका निभाई हैं.इसके साथ ही भिवंडी महानगर पालिका,उपविभागीय अधिकारी कार्यालय, तहसीलदार कार्यालय, पंचायत समिति, सार्वजनिक बांधकाम विभाग, कृषि विभाग तथा अन्य विभागों में फैले भष्ट्राचार का उजागर करते हुए गरीबों,किसानों, मजदूरों ,महिलाओं की समस्याओं पर प्रमुखता से खबरों का संकलन किया.और उन्हें न्याय दिलाया.जिसके कारण ठाणे जिला में एक आदर्श पत्रकार के रूप में इन्हें पहचान मिली।
भिवंडी ग्रामीण परिसर में पौष्टिक आहार से वंचित कुपोषित बच्चों व गर्भवती आदिवासी महिलाओं की समस्याएं अपनी तेज कलम के लेखनी से शासन को हिलाया। आदिवासियों की समस्याओं पर शासन ने संबंधित विभागों को फटकार लगाते हुए तुरंत मदद करने के लिए आदेश दिया। जिसके कारण समस्याओं से छुटकारा मिल सका।
रिपोर्टर