पडघा सरकारी जमीन के अतिक्रमण पर तहसीलदार का चला हथौड़ा

भिवंडी।। भिवंडी ग्रामीण परिसर के पडघा स्थित सर्वें नं 101/ 1 सरकारी जमीन पर भूमाफियों द्वारा अतिक्रमण कर चाली बनाने का काम शुरू किया गया था.खाली पड़ी सरकारी जमीन पर भुमाफियों द्वारा हड़प करने से पहले ही भिवंडी तहसील ने उक्त निर्माणाधीन चाली को ध्वस्त कर दिया हैं इसके साथ ध्वस्त करने में आया खर्च भी बिल्डर से वसूल करने के लिए नोटिस जारी किया हैं।
   मिली जानकारी के अनुसार उक्त सर्वे नंबर पर पांच भुमाफियों की काली नजर थी। पहले चाली बनाकर जमीन हड़प लेते,बाद में चाली तोड़कर गोदाम बनाने की उनकी प्लानिंग थी.जिसकी जानकारी मिलने पर स्थानीय निवासियों ने जिला
अधिकारी, भिवंडी प्रांत कार्यालय, तहसीलदार कार्यालय में लिखित शिकायत दर्ज करवाया। जिसके कारण भिवंडी तहसीलदार शंशिकात गायकवाड़ ने गुरुवार को सुबह महसूल विभाग अधिकारियों सहित जेसीबी से उक्त निर्माणाधीन चाली को ध्वस्त कर दिया। इसके साथ पाँचों भुमाफियों के खिलाफ नोटिस जारी किया हैं। इससे सात दिन पूर्व पाॅचों भुमाफिया को अतिक्रमण तोड़ने के लिए नोटिस जारी था जिसके कारण तहसीलदार शंशिकात गायकवाड़ ,निवासी नायब तहसीलदार गोरख फडतर, महेश चौधरी (महसूल) , मंडल अधिकारी बी.एम.टाकवेकर ,किरण केदार ,तलाठी शैलेश भोजने ,संतोष आगीवले,अविनाश राऊत आदि पथक सहित घटना स्थल पर पहुँच कर जीसेबी के माध्यम से ध्वस्त किया हैं।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट