अनियन्त्रित पिकअप की टक्कर से तीन वर्षीय मासूम की दर्दनाक मौत

मिल्कीपुर, अयोध्या ।। इनायत नगर थाना क्षेत्र के ढेमा वैश्य मोड़ के पास अनियंत्रित पिकअप की टक्कर से तीन वर्षीय मासूम बेटी प्रियांशी की दर्दनाक मौत हो गई । घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे इनायत नगर थाने के एसएसआई उपेंद्र प्रताप सिंह ने बालिका का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है । पुलिस ने बालिका के पिता की तहरीर पर पिकअप एवं चालक (अज्ञात) के विरुद्ध मुकदमा कायम कर लिया है ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार आज़ शुक्रवार को दोपहर करीब १२ बजे वैश्य मोड़ के पास जाखा गांव निवासी संजय की ३ वर्षीय बेटी प्रियांशी खेल रही थी, इसी बीच हैरिंग्टनगंज - शाहगंज रोड पर तेज रफ्तार से लापरवाही पूर्वक चलाते हुए जा रहे पिकप संख्या यूपी ४२ एटी ५३०५ का ड्राइवर अनियंत्रित हो गया और पिक अप सड़क के किनारे खेल रही मासूम पर चढ़ गया । हादसे के बाद पिकअप चालक सड़क के किनारे पिकअप खड़ा कर मौके से भाग निकला । आस-पास मौजूद ग्रामीण घटना के बाद मौके पर पहुंचे और विरोध जताने लगे । ग्रामीणों ने इसकी जानकारी इनायत नगर पुलिस को दी ।

जिला पंचायत सदस्य विनय कुमार सिंह ने लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया । सूचना मिलते ही इनायत नगर थाने के वरिष्ठ उपनिरीक्षक उपेंद्र प्रताप सिंह पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए और उन्होंने नाराज तथा उग्र लोगों को समझा-बुझाकर बालिका का शव कब्जे में लेकर पंचायत नामा कराने के उपरांत पोस्टमार्टम को भेजा । पुलिस ने बालिका को टक्कर मारने वाली पिक अप को थाने ले गई है । मामले में पिकअप एवं चालक अज्ञाात के विरुद्ध मुकदमा कायम किए जाने हेतु बालिका के पिता संजय कुमार ने तहरीर दी है ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट