देह व्यापार करने वाली महिलाओं को मिला रोजगार

भिवंडी।। भिवंडी में देह व्यापार करने वाली महिलाओं की बस्ती हनुमान टेकड़ी आज भी देह व्यापार के लिए मानी जाती हैं.किन्तु वैश्विक महामारी कोरोना के दुष्प्रभाव रोकने के लिए देह व्यापार से जुड़ी महिलाओं ने लाॅक डाउन के काल में देह व्यापार बंद रखने की शपथ ली थी.लाॅक डाउन की‌ अवधि बार बार बढ़ने से इनके सामने भुखमरी की नौबत आ गयी.एक सामाजिक संस्था ने इन्हें रोजगार देने के लिए बीड़ा उठाया. आज महिलाऐ आत्मनिर्भर होकर अगरबत्ती पैकिंग कर रोजी रोटी कमाने में जुटी हुई हैं।

गौरतलब हो कि शहर के आसबीबी मानसरोवर रोड़ पर स्थित हनुमान टेकड़ी देह व्यापार करने वाले महिलाओं की बस्ती के नाम से जाना जाता हैं.इस बस्ती में हजारों महिलाओं देह व्यापार कर अपना रोजी रोटी कमाती थी। किन्तु वैश्विक महामारी कोरोना के कारण इन्होंने अपना रोजगार पूर्व तरह से बंद कर दिया। हलांकि अनेक सामजिक संस्थानों द्वारा इस बस्ती में भारत रह रहने वाली 565 परिवारों के बीच अनाज का वितरण किया गया था.लाॅक डाउन की मुद्दत दिनोंदिन बढ़ती गयी.जिसके कारण परिवार पालना मुश्किल हो गया। ऐसे समय में श्री सांई सेवा संस्था की प्रमुखता डाॅ. स्वाती खान इन्हें स्वयं रोजगार देने के लिए बीड़ा उठाया।
         
डाॅ. स्वाती खान सामजिक कार्यों में बढ़ चढ़ हिस्सा लेने के कारण एक प्रतिष्ठित महिला भी हैं।  इन्होंने इस परिसर में महिलाओं कॊ जागरुक करने के साथ इनके उपचार में सदैव तत्पर रहती हैं। देह व्यापार से जुड़ी महिलाऐ लाॅक डाउन के दरम्यान घर खर्च, रुम भाड़ा व अन्य खर्च के लिए किसके सामने हाथ फैलाऐ। इसका समस्या का समाधान करना जरूरी था.देह व्यापार से जुड़ी महिलाओं ने काम करने की मांग की थी. जिसको देखते हुए समाजसेविका डाॅ. स्वाती खान ने भिवंडी तहसील शशिकांत गायकवाड़ व उद्योग पतियों के सहयोग से यहाँ की महिलाओं के दैनिक खर्च के लिए काम उपलब्ध करवाया। आज देह व्यापार से जुड़ी महिलाऐ अगरबत्ती पैकिंग करने का काम कर रही हैं.
       
सर्वप्रथम 25 महिलाओं को चयनित कर उन्हें 15 दिन का प्रशिक्षण दिया गया. जो काफी समाधान कारक रहा.जिसमें इन महिलाओं को प्रतिदिन 210 रुपये मानघन के साथ शाम के समय उबला अंडा व हल्दी युक्त दूध पौष्टिक आहार के रुप में दिया जाता हैं.आगे भी निरंतर अगरबत्ती पैकिंग के काम‌ शुरू रहेगा इस प्रकार की जानकारी डाॅ. स्वाती खान ने दिया हैं। वही पर देह व्यापार करने वाली महिलाओं ने कहा कि अगर हम सब को काम मिलता रहेगा तो हम लोग देह व्यापार का धंधा बंद कर काम ही करेंगी ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट