कल्याण डोम्बिवली में कोरोना के मामलों में दिन दूनी हो रही बढ़ोत्तरी, मनपा ने उठाये यह कदम
- एबी न्यूज, संवाददाता
- Jun 26, 2020
- 744 views
कल्याण (रोहित शुक्ला) ।। कल्याण डोम्बिवली शहर में कोरोना मामलों में दिन दूनी रात चौगुनी बढ़ोत्तरी होती जा रही है इसी क्रम में आज 358 कोरोना संक्रमित मरीजो की पुष्टि की गई जिंसके साथ ही कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 4777 तक जा पहुची है इनमें 2678 मरीजो का उपचार चल रहा है तो वही 2099 मरीज डिस्चार्ज हो चुके है वही आज 5 लोगो की मौत हो गयी इस आंकड़े के बाद मरनेवालों की संख्या बढ़कर 96 हो गयी है ।
कडोमपा क्षेत्र में लगातार बढ़ रहे कोरोना मरीजो की संख्या को देखते हुए महानगरपालिका वै. ह.भ.प. सावळाराम क्रिडा संकुल डोंबिवली के कै. सुरेंद्र वाजपेयी बंदिस्त क्रीडागृह में 30 बेड का आयसीयु सुविधा व 170 बेड का ऑक्सीजन की सुविधा युक्त Dedicated Covid Health Centre का निर्माण भी किया जा रहा है जो कि 1 जुलाई से कार्यान्वित हो जाएगा इसी तरह लाल चौकी, कल्याण (प) में बीओटी पद्धति पर एक इमारत में 120 बेड की आयसीयू व 250 बेड की ऑक्सीजन सुविधा युक्त Dedicated Covid Health Centre तथा डोंबिवली में जिमखाना परिसर में 150 बेड की आयसीयू व 300 बेड की ऑक्सीजन सुविधा युक्त Dedicated Covid Health Centre का निर्माण कार्य प्रारंभ किया जा रहा है जो कि 15 जूलै तक पूरा होने की जानकारी मनपा ने दिया है जिससे कोरोना मरीजो को और भी बेहतर उपचार दिया जा सकेगा ।
रिपोर्टर