
भिवंडी में कोरोना पाॅजिटिव मरीजों की संख्या पहुँचा 2246
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Jun 26, 2020
- 2804 views
भिवंडी पालिका क्षेत्र 92 व भिवंडी ग्रामीण परिक्षेत्र 48 कुल 140 नये मरीज
भिवंडी।। भिवंडी में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस पर लगाम लगाने के लिए भिवंडी महानगर पालिका नवनियुक्त आयुक्त डाॅ.पंकज आसिया ने कमर कस ली हैं। जानकारों का मानना हैं कि कोरंटाइन में लापरवाही से तीव्र गति से वायरस ने विकराल रूप धारण किया हैं। इसके लिए पालिका प्रशासन ने टाटा आमंत्रणा के अलावा अब राईस स्कूल , चाचा नेहरू स्कूल व ओसवाल स्कूल को कोरंटाइन सेंटर बनाने का काम युद्ध स्तर पर शुरू किया हैं।
आज 26 जून शुक्रवार,भिवंडी शहर में 92 नये मरीज पाऐ जाने से मरीज़ की संख्या 1588 पर पहुँच चुका हैं. जिसमें आज 03 लोगों की मृत्यु होने से मृतकों की संख्या 94 पर पहुँच चुका हैं.इसके साथ ही आज 12 लोगों उपचार के दरम्यान अस्पताल से डिस्चार्ज किये जाने से ठीक होने की संख्या 522 पर पहुँच चुकी हैं.वही पर 972 लोगों का अब भी उपचार चल रहा हैं। साथ - साथ शहर में लगातार बढ़ रहे कोरोना को देखते हुए संक्रमित मरीजों के परिजनो को कोरंटाईन किया जा रहा हैं जिसकी संख्या 449 हैं।
जिनमें सबसे ज्यादा भाग्य नगर परिसर से 16 मरीज मिले. जिनमें 06 महिला 09 पुरुष व बालक 01 का समावेश हैं.दूसरे नंबर पर नवी बस्ती में कुल 13 मरीज मिले जिनमें 02 महिला 11 पुरुष का समावेश हैं.तीसरे नबर पर पदमानगर से 12 मरीज़ मिले जिनमें 03 महिला 08 पुरुष व 01 बालक का समावेश हैं.चौथें नबर पर कामतघर गांव परिसर में 11 मरीज़ मिले जिनमें 05 महिला 06 पुरुष का समावेश हैं। इसके साथ ही गायत्रीनगर से 01 पुरुष संक्रमित हैं। नदीनाका परिसर से 05 मरीज मिलें जिनमें 02 महिला 02 पुरुष व 01 बालक का समावेश हैं। अवचित पाडा से 02 पुरुष , शांतिनगर 01 महिला 01 पुरुष , गैबीनगर 01 पुरुष, अंजुर फाटा 02 महिला, भंडारी कंपाउड 02 पुरुष, आजमीनगर 03 महिला 03 पुरुष, संगमपाडा 02 महिला 07 पुरुष, इदगाह 01 महिला 02 पुरुष, मिल्लतनगर 02 महिला 03 पुरुष आज संक्रमित हुए हैं.जिसमें 29 महिला 58 पुरुष तथा 05 बालक कुल 92 लोग का समावेश हैं।
इसी तरह ग्रामीण परिसर में इस वैश्विक महामारी ने कोहराम मचाकर रखा हुआ हैं। आज 48 नये मरीज़ मिलने से कुल मरीज़ों की संख्या 658 पर पहुँचा. जिनमें मृतकों की संख्या 11 पर पहुँच चुकी हैं। उपचार के दरम्यान 151 संक्रमित मरीज ठीक हो चुके हैं.498 मरीज़ों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा हैं। जिसमें खारबाव परिक्षेत्र से 11, कोन गांव कार्यक्षेत्र 10, पडघा कार्यक्षेत्र 03, दिवा अंजूर कार्यक्षेत्र 12,अनगांव कार्यक्षेत्र 06 का समावेश हैं।
ठाणे जिला के भिवंडी परिक्षेत्र में कुल मरीजों की संख्या 2246 पर पहुँच चुका हैं.जिनमें 673 मरीज़ उपचार के दौरान ठीक हो चुके हैं। कुल 105 मरीज़ों की मृत्यु हो चुकी हैं। इसके साथ ही 1470 मरीज़ों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा हैं।
रिपोर्टर