भदोही जिले में कोरोना की रोकथाम के लिए जिला प्रशासन ने उठाया यह कदम

भदोही ।। जिले में तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए नोडल अधिकारी एडीएम की अध्यक्षता में एसडीएम और सेक्टर मजिस्ट्रेटों की बैठक हुई जिसमे जिले के 60 कंटेनमेंट जोन के लिए चार सौ निगरानी टीमों का गठन किये जाने पर विचार विमर्श किया गया यह टीमें घर-घर जाकर कोविड-19 के संक्रमण की निगरानी करेगी।

अब तक भदोही जिले में 124 कोरोना संक्रमित मामले सामने आ चुके हैं। शासन के निर्देश पर जिला प्रशासन ने पोलियो अभियान की तर्ज पर घर-घर जाकर वायरस संक्रमण की निगरानी करने की योजना तैयार की है। इसके लिए जिले के 60 कंटेनमेंट जोन में काम करने के लिए चार सौ टीमें लगाई जाएंगी, जो घर-घर जाकर संक्रमण की निगरानी करेंगी। इसमें संक्रमित लोगों के संपर्क में आए लोगों को चिह्नित करने से लेकर वायरस के प्रति जागरूकता फैलाने तक के कार्य शामिल रहेंगे। एसडीएम और सेक्टर मजिस्ट्रेट अभियान की मॉनीटरिंग करेंगे। कोरोना के नोडल अधिकारी अपर जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार मिश्र ने बताया कि योजना तैयार की जा रही है। टीम गठित कर उन्हें घर-घर भेजा जाएगा। इससे संक्रमण रोकने में मदद मिलेगी।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट