
चालक की लापरवाही से गई छात्रा की जान
- Hindi Samaachar
- Aug 14, 2018
- 468 views
वाराणसी : चोलापुर दानगंज चौकी क्षेत्र के बलरामगंज के समीप बाबा विश्वनाथ महाविद्यालय परिसर में चालक की लापरवाही से छात्रा की दर्दनाक मौत हो गई। इस महाविद्यालय में कई छात्र-छात्राएं बीटीसी का अध्ययन करते हैं। विगत कुछ दिनों से विद्यालय परिसर में जेसीबी व ट्रैक्टर के माध्यम से परिसर समतलीकरण के लिए मिट्टी पाटी जा रही है। चोलापुर क्षेत्र के रूपचंदपुर ग्राम निवासिनी आचल चौबे (23 वर्ष) पुत्री अशोक चौबे भी बीटीसी की पढ़ाई इस विद्यालय में करती थी। मंगलवार प्रात: 11 बजे आचल अपनी कुछ सहेलियों के साथ विद्यालय परिसर स्थित बाथरूम से वापस अपनी कक्षा में जा रही थी। तभी कान में ईयर फोन लगाया अप्रशिक्षित ट्रैक्टर चालक की लापरवाही से ट्रैक्टर आचल को कुचलते हुए आगे निकल गया। घटना के दौरान ट्रैक्टर का पिछला पहिया आचल के सिर पर चढ़ने से उसकी मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। आचल उक्त महाविद्यालय में बीटीसी प्रथम वर्ष द्वितीय सेमेस्टर की छात्रा थी और माता पिता की इकलौती लड़की थी। घटना की सूचना मिलते ही उक्त महाविद्यालय में हड़कंप मच गया। आचल के पिता अशोक चौबे आचल को प्रतिदिन बाइक से उसके कॉलेज छोड़ने जाते थे लेकिन कॉलेज परिसर में काल ने उसका पीछा नहीं छोड़ा। घटना से आंचल के परिवार में कोहराम मच गया। मृतका के इकलौते भाई शुभम और मां गुड़िया देवी का रो रो कर बुरा हाल है। वहीं बीटेक की पढ़ाई कर रहे शुभम ने कहा अब मेरी कलाई में राखी कौन बाधेगा। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रैक्टर चालक ईयरफोन लगाकर ट्रैक्टर चला रहा था जिसके कारण छात्राओं एवं मौजूद लोगों के चिल्लाने की आवाज उसे नहीं सुनाई दे सकी। गौरतलब है कि प्रशासन की अनदेखी से अप्रशिक्षित ट्रैक्टर चालकों द्वारा ट्रैक्टर चलाना निर्दोषों के लिए काल बन रहा है। प्रशासन अन्य वाहनों पर लगाम कस रही है लेकिन कृषि क्षेत्र में उपयोग होने के नाम पर बिना ड्राइविंग लाइसेंस के ट्रैक्टर चलाने पर प्रशासन आखें मूंदे रहता है। घटना की सूचना मिलते ही पहुंची स्थानीय पुलिस ने ट्रैक्टर को कब्जे में लेते हुए चालक को हिरासत में ले लिया।
रिपोर्टर