
सूबे में शिक्षक भर्ती को लेकर बहुत बड़ी लापरवाही का खुलासा
- राजेश कुमार शर्मा, उत्तर प्रदेश विशेष संवाददाता
- Jun 29, 2020
- 565 views
वाराणसी ।। उत्तर प्रदेश में शिक्षकों की भर्ती को लेकर बहुत बड़ी लापरवाही सामने दिखाई दे रहा है lअभी शिक्षिका अनामिका का प्रकरण बहाल हुआ नहीं कि पूरे सूबे में एक ही पैन नंबर पर नौकरी करते 6 शिक्षक मिले हैं। उनका पैन नंबर ही नहीं जन्मतिथि और बैंक खाता नंबर भी अन्य जिलों में समान पाए गए हैं। शिक्षकों को रविवार को बीएसए कार्यालय में बुलाकर पूछताछ की गई। उनसे नौकरी संबंधी अभिलेख तलब किए गए हैं। इस प्रकरण की जांचके लिए गठित तीन सदस्यीय समिति के सामने 6 में 4 शिक्षकों ने कहा कि वे उन जिलों में कभी गए ही नहीं जहां उनके पैन समान पाए गए हैं। 2 शिक्षकों ने संबंधित जिलों में रहने की बात स्वीकार की है। बीएसए कार्यालय सोमवार को शासन को रिपोर्ट भेजेगा। पूरे प्रदेश में एक ही पैन पर नौकरी कर रहे 192 शिक्षकों की जांच चल रही है।
रिपोर्टर