भैस छोड़ ले गए चोर

भैस चुरा ले गए चोर


खुटहन ( जौनपुर) 14 अगस्त  महमदपुर गाव मे सोमवार की रात एक भैस, चोर पशुशाले से खोल ले गए। पीड़ित ने घटना की तहरीर थाने पर दे दिया है। गांव निवासी मंगेलाल गुप्ता का सड़क किनारे मकान है। वे शाम को अपनी भैस को खिला पिला कर पशुशाले  मे बांध बगल मकान मे  सोने चले गये। रात मे चोर पिकप घर से कुछ दूर खड़ी कर भैस की रस्सी काटकर लेकर चले गये।  सुबह जब चारा खिलाने के लिए उसे बाहर निकालनेगये तो भैस नदारद थी। भैस की कीमत 60 हजार तक बताई जाती है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट