
धमना में डीजे लदी गाड़ी ने मारी पलटी,बाल बाल बचे वाहन पर सवार लोग
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Jun 29, 2020
- 488 views
ब्यूरो चीफ देवेन्द्र कुमार के साथ शक्ति प्रसाद शर्मा की रिपोर्ट
जमुई / झाझा ।। बारात से लौट रहे साउंड सिस्टम से लदे एक डीजे गाड़ी धमना काली मंदिर के समीप पलटी मार दिया हालांकि घटना में किसी भी प्रकार का कोई हताहत नही हुआ।जानकारी अनुसार गिद्धोंर से एक साउंड सिस्टम लदा चार पहिया वाहन जिनहारा गांव में रविवार की देर रात्रि बारात में गया था वही रात्रि होने के कारण डीजे मालिक सोमवार को अहले सुबह वापस जिनहारा गांव से लौट रहा था।ज्योही धमना काली मंदिर के समीप पहुँचा वैसे ही वाहन असन्तुलित हो गया और डीजे लदा वाहन सड़क किनारे खेत मे पलटी मार दिया।पुलिस को भनक न मिल जाये आनन फानन में डीजे मालिक ने किसी तरह वाहन में लदे साउण्ड सिस्टम को निकालने के बाद दूसरे वाहन की मदद से पलटी गाड़ी को खेत से निकालकर घटना स्थल से भाग निकला ।
रिपोर्टर