कल्याण डोम्बिवली में फिर बढ़े कोरोना के मरीज, सैलून व ब्यूटी पार्लर के लिए भी जारी किए नियम

कल्याण ।। कल्याण डोम्बिवली शहर में कोरोना संक्रमितों के मामलों में एक दिन कमी आती है तो दूसरे दिन यह कोटा पूरा हो जाता है आज कुल 435 कोरोना संक्रमित मरीजो की पुष्टि की गई जिंसके साथ ही कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 6113 तक जा पहुची है इनमें 3706 मरीजो का उपचार चल रहा है तो वही 2294 मरीज डिस्चार्ज हो चुके है वही आज 6 लोगो की मौत हो गयी इस आंकड़े के बाद मरनेवालों की संख्या बढ़कर 113 हो गयी है ।

वही फेज 4 के अंतर्गत कन्‍टेंनमेंन झोन को छोड़कर केस कर्तनालय, सलुन व ब्‍युटीपार्लर कल सम व विषम तारीख अनुसार कुछ नियमो पर सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक दुकानों को खोलने की अनुमति प्रदान की गई है जिंसके तहत दुकानदार को दुकान के बाहर बाल कटिंग, रंग, वैक्सीन व थ्रेडींग जैसी सेवाओ का बोर्ड लगाना अनिवार्य होगा दुकान के कर्मचारियों को मास्क व ग्लब्स लगाना अनिवार्य होगा, प्रत्येक ग्राहक के बाद कुर्शी, टेबल, बैठने की जगह व अन्य वस्तुओं को सेनेटाइज करना अनिवार्य होगा, ग्राहकों के लिए डिस्पोजल टॉवल या नैपकिन का ही उपयोग करना होगा यदि नान डिस्पोजल वस्तु का इस्तेमाल किया जा रहा है तो उसे सिर्फ एक बार एक ही ग्राहक पर उपयोग करना है यदि कोई दुकानदार इस आदेश का उल्लंघन करता पाया गया तो उसपर महाराष्‍ट साथरोग प्रतिबंधक अधिनियम, 1897, महाराष्ट्र कोव्हिड-19 उपाययोजना नियम, 2020 के नियमा नुसार व भारतीय दंड संहिता ( 45 ऑफ 1860) कलम 188 अंतर्गत दंडनीय कार्यवाई किये जाने का आदेश आयुक्त डॉ. विजय सूर्यवंशी ने दिया है ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट