
अभिनव इंग्लिश मीडियम प्राइमरी विद्यालय हुआ वृक्षारोपण कार्य क्रम।
- Hindi Samaachar
- Aug 14, 2018
- 337 views
अभिनव इंग्लिश मीडियम प्राइमरी विद्यालय हुआ वृक्षारोपण कार्य क्रम।
आज 14अगस्त को स्वतंत्रता दिवस की पूर्व सँध्या पर बीस औषधीय पौधे अभिनव इंग्लिश मीडियम प्राइमरी विद्यालय जपटापुर शाहगंज जौनपुर में प्रधानाध्यापक डॉ0सभाजीत यादव के निर्देशन में लगाया गया । जिसमें महोगनी का वृक्ष महत्वपूर्ण रहा । महोगनी के बारे में चर्चा करते हुये श्री यादव ने बताया की यह पेड़ अत्यधिक ऑक्सिजन देने के साथ ही जीवाणु व कृमि नाशक भी है । इसके फल फूल व पत्तियो से दवा का निर्माण किया जाता है । इसलिए सभी लोगो को वातावरण की शुद्धता के लिये ऐसे पौधे जरूर लगाना चहिये । इस अवसर पर मनोज कुमार यादव किरन यादव आराधाना पाण्डेय , सुधा गौतम , अतुल सिँह , राजमन यादव , मदन लाल यादव आदि उपस्थित थे ।
रिपोर्टर