राम नगरी में आज़ फ़िर पाये गये कोरोना के १२ नये मामले

अयोध्या ll राम नगरी जनपद अयोध्या में आज फ़िर नोवल कोरोना वायरस के १२ नये मामले पाये गये हैं । अब जिले में एक्टिव कोरोना पाजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर ८१ हो गयी है ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मसौधा ब्लॉक के मदरसा में एक, सोहावल ब्लॉक के मुबारकगंज में एक, तारुन ब्लाक के गौरा पछियाना में एक, धारूपुर में तीन, घूरीटीकर में एक, चका चांदपुर में एक, रुदौली ब्लाक के बरवा में एक, मया ब्लॉक के रामपुर पुवारी में एक व अमानीगंज ब्लाक के गड़ौली में दो कोरोना पॉजिटिव मरीज पाये गये । उक्त सभी मरीजों को आइसोलेट करके उनके गावों को सील करने की तैयारी आरम्भ हो गयी है ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट