
महराजगंज की सीएचसी बर्षो से निरंकुश एन.एम.से लेकर डाक्टर आशा तक सभी मनमानी
- Hindi Samaachar
- Aug 14, 2018
- 338 views
महराजगंज की सीएचसी बर्षो से निरंकुश एन.एम.से लेकर डाक्टर आशा तक सभी मनमानी
सरकार की मंशा की उपहास उडाती यह हास्पिटल जिनका जीता जागता प्रमाण
महराजगंज जौनपुर
महराजगंज नाम का सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सवंसा गॉव मे एक ऐसे एकांत वीरान स्थान पर है जहॉ आने जाने हेतु
न तो कोई समुचित सडक नही कोई बढिया मार्ग है वीरान व एकान्त होने के काऱण न किसी नेता सांसद विधायक व नही किसी अधिकारी की नजर ही वहॉपडती है जिसका नतीजा यह है कि डाक्टर अधीक्षक सें लेकर एनम आशा तक मनमानी करने से नही चूकती कहने केलिए अस्पताल का समय सुबह आठ बजे से दोपहर एक बजें तक है लेकिन कोईडाक्टर दस बजे के पहले नही बैठता यहॉ मौजूदा हाल मे तीन व चार डाक्टर की तैनाती है अस्पताल परिसर आवास मे अन्य स्थानो की एनमो का कब्जा है वही एनम गर्भवती महिलाओ की डिलवरी का कार्य भी करवाती है यहॉ एक स्टाफ नर्स है लेकिन उनका भी कार्य एनमे ही करती है जो सैकडो रूपये की दवा बाहर से मंगवाती है बच्चा पैदा हो जाने पॉच सौ से एक हजार तकधन उगाही भी करती है आये दिन लेन दे न के विषय पर हो हल्ला जॉच तक होती रहती फिर भी मनमानीवबढती ही जा रही है
मनमानी का आलम यहॉ तक है कि एनम आशाओ की कमीशन खोरी मे गरीव गर्भवती महिलाए पिस रही है उन्हे व उनके गरीब परिजन बहका फुसला फरजी तरह से डराकर बच्चा पेट फस चुका है उल्टा गन्दा पानी पेट मे पी रहा है जच्चा बच्चा दोनो की जान खतरे मे बता कर झोलाछाप के यहॉ सीजर करवा देना पड़ रहा है। जिससे होने वाली नार्मल डिलवरी भी सीजर करवाने गरीब असहाय मजबूर हो रहे है ।ऐसे ही कई मामल महराजगंज के जब पत्रकार खोजकर बाहर निकाले तो उन्हे आशा एनमो द्वारा कई बार फरजी मुकदमे छेडछाड़ बलात्कार औरअस्पताल के डाक्टरो नर्सो घपले करने वालेवाले बाबुओ ने सरकारी कार्यो
मे बाधा डालने की धमकी भी देते रहते है। प्रमाण तौर परअस्पताल मे दुरूस्तीकरण हेतु पैसा आशाओ के पैसे उनकी ट्रेनिग पैसेडाट्स विभाग के धन डिलवरी महिलाए की जच्चा बच्चा सुविधाए खान पान आशाओ के ड्रेस मे धाधली ये सब चरम पर है ।चरियॉही के जयप्रकाश यादव ने बता कि पत्नी के इलाज हेतु उन्हे हजारो रूपये की दवा एनमो ने बाहर से मगवाई जिसपर अस्पताल के समय व मनमानी पर झडप भी हुई।
कुछ दिन पहले एक अति गरीब मुसहर की गर्भवती महिला के झोला छाप अस्पताल मे सीजर कराने मामला चला किसी तरह से तमाम लालच देकर उसका बयान अस्पताल के लोगो ने बदलवाया जबकि मुसहर बनवासी निरक्षर हटियारामनाथ का है वह मामला अभी ठीक से शान्त नही होने पाया कि बही बगल गॉव के बहाऊद्दीनपुर की आशा कलावती गुप्ता गरीबमहिला मीना पत्नी अरूण प्रजापति का सीजर अठारह हजार की ठेकेदारी पर महराजगंज मे ही एक झोलाछाप की फरजी अस्पताल मे करवा दी है। इसकी शिकायत जब क्षेत्र की आशा संगिनी नेअस्पताल अधीक्षक डा.यूके सान्याल से की तो अधीक्षक के गुस्से मे लाल संगनी को ही उटपटांग बोलते हुए अपने अधिकारी धौस की धमकी देते हुए अगले दिनअस्पताल पहुचने काफरमान उससंगनी को जारी कर दिया और धमकी भी दी होश मे रहो वरना!! संगनी का कहना है कि उसका कसूर आखिर क्या है ?हो रही धॉधली को फोन बता देना ही यदि गुनाह है तो सरकार ने अस्पताल से फ्री मिनट सहित फोन क्यो दिया है। यह कौन पूछे वैसे भी अधिकारी तो अधिकारी ही होता है।
रिपोर्टर