मोटरसाइकिल पाकिंग को लेकर मारपीट, चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

भिवंडी।। दुकान के सामने मोटरसाइकिल पाकिंग को लेकर दो गुटों में जमकर मारपीट होने की घटना चौहान कालोनी में घटित हुई हैं। शांतिनगर पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया हैं।
     
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कासिम नगर चौहान कालोनी में रहने वाले हमीद अंसारी ने अपने दुकान के सामने खड़ी एव्हीएटर मोटर साइकल को हटाकर दूसरी जगह पार्क कर दिया। जिसके कारण अब्दुल व उसके भाई ने हमीद अंसारी के साथ गाली गलौज करते हुए धक्का मुक्की किया था। जिसको समझने गये अब्दुल कादीर व हमीद अंसारी के साथ पुनः मारपीट की गयी। इस घटना के कारण हमीद अंसारी ने तल्ला कुरेशी (25) अब्दुल्ला कुरेशी (19) उस्मान कुरेशी(18) रिजवाना कुरेशी (45) के खिलाफ शांतिनगर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाया। जिसकी जांच पुलिस हवलदार बोरसे कर रहे हैं।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट