जनपद में नो मास्क,नो हेल्मेट,नो पेट्रोल का आरम्भ हुआ अभियान
- देवराज मिश्र, ब्यूरो चीफ अयोध्या
- Jul 02, 2020
- 355 views
बिना मास्क व हेलमेट के जनपद के पेट्रोल पम्पों पर अब नहीं मिलेगा तेल
अयोध्या ।। जनपद में दिनांक 01.07.2020 को पुलिस लाइन सभागार अयोध्या में पुलिस अधीक्षक नगर/ग्रामीण महोदय द्वारा पेट्रोल पम्प मालिको के साथ गोष्ठी कर कोरोना वायरस व सड़क दुर्घटनाओं से बचाव हेतु अभियान नो मास्क,नो हेल्मेट,नो पेट्रोल अभियान के संम्बन्ध में जानकारी दी गई व सहयोग की अपील की गयी ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अयोध्या श्री आशीष तिवारी द्वारा कोरोना वायरस सक्रमण के बढ़ते प्रभाव को देखते हुये नो मास्क, नो हेलमेट, नो पेट्रोल अभियान चलाया गया । जिसके तहत अब जनपद के पेट्रोल पम्पों पर तेल लेने के लिए हेल्मेट व मास्क पहनना अनिवार्य हो गया अब जो भी पेट्रोल पंपों पर बिना हेल्मेट व मास्क के आएगाए उसे पेट्रोल डीजल नहीं दिया जाएगा । कोविड 19 के लगातार बढ़ते संक्रमण को देखते हुए पेट्रोल पम्प पर आपको बिना मास्क के पेट्रोल नहीं मिलेगा । पेट्रोल पम्पों पर काम करने वाले स्टाफ और आम लोगों की सुरक्षा को देखते हुए नो मास्क नो पेट्रोल की स्ट्रैटेजी अपनाई जा रही है, यानी पेट्रोल या डीजल भरवाने जा रहे हैं आपके लिए मास्क व हेलमेट पहनना अनिवार्य है । इसके लिए प्रत्येक पेट्रोल पंपों पर "नो मास्क- नो हेल्मेट-नो फ्यूल" के बैनर व पोस्टर चिपकाए गए हैं । जिससे कोरोना के संक्रमण को रोका जा सके ।
पेट्रोल पम्पों पर कोरोना वायरस से सुरक्षा सम्बन्धी सावधानियाँ ...
1- सभी पेट्रोल पम्पों पर सेनिटाइजर रखा जाये, जिससे आने जाने वाले लोग हाथों को सैनिटाइज कर सकें।
2- पेट्रोल पम्प पर नियुक्त कर्मियों द्वारा मास्क व ग्लब्स अवश्य धारण किया जाए।
3- पेट्रोल पम्पों पर कार्य करने वाले कर्मचारियों व आने वाले लोगो को आरोग्य सेतु एप को लाउनलोड करने हेतु प्रेरित किया जाय।
4- पेट्रोल पम्प पर यदि कोई कहने के बाद भी नियमों को उल्लघंन करता है तो स्थानीय पुलिस या दीवालों पर लिखवाये गये नम्बरों या निम्न नम्बरों पर सूचित करें ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, अयोध्या आवास का नम्बर-05278-224215, कार्यालय का नम्बर-05278-224214, सी0यू0जी0नम्बर-9454400270
अपर पुलिस अधीक्षक नगर का सी0यू0जी0नम्बर-9454401048
अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण का सी0यू0जी0नम्बर-9454401049
क्षेत्राधिकारी नगर का सी0यू0जी0नम्बर-9454401393
क्षेत्राधिकारी सदर का सी0यू0जी0नम्बर-9454401397
गोष्ठी में पुलिस अधीक्षक नगर/ग्रामीण,क्षेत्राधिकारी नगर,प्रतिसार निरीक्षक व जनपद के 50 पेट्रोल पम्प मालिक उपस्थित रहें, कुछ पेट्रोल पम्प मालिको द्वारा अपनी शिकायत व सुझाव भी बताया गया जिसका पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा निराकरण व सहयोग का भरोसा दिलाया गया ।
रिपोर्टर