
संविधान की प्रतियां जलाने वालों पर देशद्रोह का केस दर्ज हो--- संविधान बचाव समिति ठाणे
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Aug 15, 2018
- 737 views
भिवंडी - ९ अगस्त को दिल्ली में जंतर मंतर पर कुछ अराजक तत्वों ने संविधान की प्रतियां जलाकर संविधान विरोधी नारे लगाए। संविधान निर्माता डाँ•भीमराव आंबेडकर के खिलाफ अर्मादित शब्दो का प्रयोग किया मगर ऐसा करने वालों के खिलाफ अभी तक ठोस कारवाई नहीं की गाई इसका विरोध व निषेध करते हुए संविधान बचाव समिति ठाणे द्वारा उपविभागीय दंडाधिकारी भिवंडी व मुख्यमंत्री महाराष्ट्र को ज्ञापन सौंप कर मांग करते हुए कहा कि ऎसा घिनौना अपराध करने वाले देशद्रोही पर देशद्रोह का मुकदमा दर्ज हो और उनकी नागरिकता समाप्त करने व भारतीय नागरिक को मिलने वाली सुविधाएं समाप्त किया जाए। इस अवसर पर काँ•विजय कांबले, काँ•मदार खान, बिजय खाने, सुरेश मस्के ,बालाजी उजगिरे आदि पदाधिकारी उपस्थिति थे ।
रिपोर्टर