
कोरोना मामले में कल्याण डोम्बिवली दिन ब दिन बनाता जा रहा रिकार्ड
- एबी न्यूज, संवाददाता
- Jul 02, 2020
- 781 views
कल्याण ।। कल्याण डोम्बिवली शहर में एक के बाद एक दिन कोरोना के नए रिकार्ड बनते जा रहे है संक्रमितों के मामले में आज कुल 560 कोरोना संक्रमित मरीजो की पुष्टि की गई जिंसके साथ ही कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 7485 तक जा पहुची है इनमें 4268 मरीजो का उपचार चल रहा है तो वही 3090 मरीज डिस्चार्ज हो चुके है वही आज 4 लोगो की मौत हो गयी इस आंकड़े के बाद मरनेवालों की संख्या बढ़कर 127 हो गयी है ।
प्रतिदिन कल्याण डोम्बिवली में कोरोना के नए रिकार्ड बनते जा रहे है आज के आंकड़े ने शहर वासियों को झकझोर कर रख दिया है कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए मनपा ने एक बार फिर सख्त लाकडाउन का आदेश जारी कर दिया है परंतु यह लाकडाउन कितना कारगर होगा और किस हद तक मरीजो की संख्या में कमी आएगी यह तो बता पाना मुश्किल ही है । खैर इससे बचाव का एकमात्र रास्ता यही है कि खुद को दूसरे के संपर्क में आने से रोके और मास्क का उपयोग करे ।
रिपोर्टर