बस और ट्रक की भिड़ंत में एक श्रमिक की मौत, कई घायल

सोहावल, अयोध्या ।। श्रमिकों को लेकर बिहार से दिल्ली जा रही बस एक ट्रक से टकरा गई। हादसे में बस सवार एक श्रमिक की मौत हो गई, जबकि 15 अन्य घायल हो गए। घायलों में ट्रक के खलासी की हालत गंभीर देखते हुए उसे लखनऊ रेफर किया गया है।

हादसा रौनाही थाना के सामने हुआ। बिहार से कामगारों को लेकर दिल्ली जा रही निजी बस आगे जा रहे एक ट्रक से टकरा गई। हादसा थाने के निकट होने की वजह से चीख-पुकार सुनकर तत्काल पुलिस मौके पर पहुंच गई। घायलों को एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया गया। घायलों में बिहार के अररिया जिला निवासी रज्जाक, अब्दुल, शाहिद, राहिल, मंगना, तौफीक, हबीब, कैसर सहित सहित 15 लोग घायल हो गए। घायलों में शामिल साहिबाबाद निवासी अनस तथा ट्रक के खलासी चंपारण (बिहार) निवासी राजू को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां अनस को मृत घोषित कर दिया गया। खलासी राजू को जिला अस्पताल भेजा गया। हालत में सुधार न होता देख राजू को लखनऊ रेफर कर दिया गया। बस में सवार अन्य लोग मामूली रूप से जख्मी थे, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद रवाना कर दिया गया। थाना प्रभारी दीपेंद्र सिंह ने बताया कि ट्रक और बस मालिक को घटना की सूचना दे दी गई है। अभी कोई तहरीर नहीं मिली है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट