आकाशीय बिजली गिरने से घर मे लगी आग

इलाहाबाद (कोरॉव)नगर पंचायत कोरॉव में सोमवार की रात लगभग 9 बजे तेज बारिस के साथ बादल के गड़ गडाहट के साथ अवधेश जयसवाल के मकान के तीसरे मंजिल पर आकाशीय बिजली गिरने से घर पर रखे ऐसी,टीवी आदि में आग लग जाने से ब्लास्ट हो गया ब्लास्ट होने की आवाज इतनी तेज थी कि आस पास के लोगो की भीड़ जमा हो गया और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया बताते चले कि अवधेश जायसवाल पुत्र स्वर्गीय श्याम लाल जो कि बस अड्डा के पास मेडिकल स्टोर की दुकान  चलाते है सोमवार की रात तेज बारिश के साथ अचानक आकाशीय बिजली गिर जाने से परिवार में हड़कंप मच गया और परिवारजन के लोग अब भी डरे एवम सहमे हुए है 



रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट