विकास दूबे के साथी ने किया बड़ा खुलासा

लखनऊ ।। हिस्ट्रीशीटर विकास के साथी ने बड़ा खुलासा किया है विकास गैंग के सदस्य दयाशंकर अग्निहोत्र ने बताया कि विकास के घर पुलिस दबिश देनेवाली है इसकी जानकारी थाने से फोन कर पहले ही बता दी गयी थी उस समय विकास के घर पर बहुत सारे लोग मौजूद थे सभी असलहों से लैस थे उसने यह भी बताया कि गाँव के पास एक बगीचे में गैंग की बैठक होती थी वही पर आगे की रणनीति बनाई जाती थी फिलहाल पुलिस अब उस व्यक्ति की तलाश कर रही है जिसने विकास के पास दबिश की जानकारी पहुचाई थी उसके कारण ही पुलिस वाले शहिद हुए अगर विकास के पास यह जानकारी नही पहुचती तो शायद आज इतने पुलिस वाले मौत की आगोश में नही पहुचते थे यह भी पता चला कि विकास ने जिस बंदूक से फायरिंग किया था वह दयाशंकर के नाम पर था फिलहाल एलडीए के अधिकारी ने विकास दुबे के लखनऊ कृष्णा नगर के आवास पर पहुच नपाई शुरू दिया है पुलिस विकास के हर अड्डे की तलाश कर रही है ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट