उत्तर यादव युवा संघ नवी मुंबई जिला द्वारा आयोजित मेधावी छात्रों का सत्कार समारोह संपन्न

नवी मुंबई । नवी मुंबई जिला द्वारा सानपाडा स्थित द कारपोरेट पार्क में उत्तर यादव युवा संघ मेधावी छात्रों का सत्कार समारोह बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । बतादें कि उत्तर यादव युवा संघ 10वीं 12वीं ग्रेजुएट पोस्ट ग्रेजुएट इंजीनियरिंग आदि में अच्छे अंको में उत्तीर्ण हुए छात्रों का प्रोत्साहन सत्कार समारोह का आयोजन करके प्रशस्ति पत्र सम्मान-चिन्ह व मेडल देकर सम्मानित किया । समारोह की अध्यक्षता उत्तर यादव युवा संघ के कमर की अधिकता उत्तर यादव युवा संघ के प्रमुख राष्ट्रीय सलाहकार रामनारायण नंद लाल यादव ने किया । प्रमुख अतिथि संघ के प्रमुख राष्ट्रीय सलाहकार बाबूराम राम अधार यादव , मानसिंह यादव , समाजसेविका रूबी यादव , सुरेशचंद्र यादव , बिन्दकुमार यादव , डा.पी एन यादव आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे ।


इसी के साथ संघ के राष्ट्रीय प्रवक्ता आचार्य सूरजपाल यादव , राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष लालमनी यादव , राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष अशोक यादव , कार्यक्रम नियोजन समिति के अध्यक्ष सभाजीत यादव , राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अभयराज यादव , सी सी एम सदस्य रमाकांत यादव , प्रदीप यादव आदि लोगों ने सहयोग किया । कार्यक्रम को सफल बनाने में धर्मेन्द्र यादव , सुभाष यादव , राजेश यादव , राजेन्द्र यादव , रूदल यादव , अजयकुमार यादव , विनोद यादव , शिवप्रसाद यादव , संजय यादव आदि लोगों ने अथक प्रयास किया ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट