१० लाख रुपये का हफ्ता खोर मजदूर गिरफ्तार

भिवंडी- लल्लन कुमार दास नामक २० वर्षीय पावरलूम मजदूर नें उसी पावर लूम‌ मालिक गणेश म्हात्रे को फोन पर धमकते हुऐ १० लाख रुपये हफ्ते की मांग कर डाला जिस पावर लूम कारखाने में‌ काम करता था पावरलूम मालिक की शिकायत पर भोईवाडा पुलिस ने उसके मोबाईल के आईएमीआई के आधार पर उसे गिरफ्तार कर लिया 

पुलिस सूत्रो द्वारा प्राप्त जानकारी के नुसार कारीवली स्थित गणेश म्हात्रे के पावरलूम‌ कारखाने में‌ लल्लन कुमार दास पिछले दो वर्षो से काम‌ कर रहा था लेकिन पिछले कुछ महीने से अचानक उसे रातों रात सेठ बनने का भुत सवार हो गया था जिसके कारण वह पावरलूम मालिक गणेश म्हात्रे को अपने मोबाइल का सिम बदलकर उन्हे जान से मारने की धमकी देकर १० लाख रुपये की मांग करने लगा इस तरह उसने पिछले कई महीने से अपने मोबाइल का सिम बदलकर उन्हे काई बार धन उगाही के लिए धमकी दिया ।लेकिन लल्लन कुमार दास से एक बडी चूक यह हो‌ गई  की वह बार बार सिम बदलता था मगर मोबाइल नही बदला । जिसके कारण पावरलूम के शिकायत पर भोईवाडा पुलिस ने मोबाइल टे्स करते हुऐ उसके मोबाइल के आईएम ई आई के आधार पर उसे दबोचकर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट