नहर में युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी

सरपतहां /जौनपुर ।

जौनपुर जिले के सरपतहां थाना क्षेत्र के रुधौली बाजार के पास से बह रही शारदा सहायक खंड 36 नहर में एक युवक का शव मिलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गयी ।

यह मामला सरपतहां थाना क्षेत्र के रुधौली बाजार के पास का है। बाजार के समीप से बह रही शारदा सहायक खंड 36 नहर में युवक की बहते शव को देख ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी ।मौके पर पहुँची पुलिस शव को नहर से निकलवा कर शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त में जुट गई । शिनाख्त से ज्ञात हुआ कि यह युवक कादीपुर थाना क्षेत्र के लक्ष्मणपुर गांव के अजीत कुमार सुत राम किशुनपुर(पूर्व जिला पंचायत सदस्य) का पुत्र है  जिसके संबंध में गुमशुदगी की रिपोर्ट कोतवाली कादीपुर में 8 जुलाई 20 दी गई थी। 

अभी यह ज्ञात नहीं हो सका है कि  यह कोई दुर्घटना है या किसी ने हत्या करके युवक को नहर में फेंका है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही इस रहस्य से पर्दा उठने की सम्भावना है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट