
सपा के कद्दावर नेता हृदय नारायण प्रजापति ने आह्वान पत्र किया वितरण
- राजेश कुमार शर्मा, उत्तर प्रदेश विशेष संवाददाता
- Jul 10, 2020
- 207 views
भदोही ।। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री आदरणीय श्री अखिलेश यादव जी के निर्देशानुसार आज आह्वान पत्र को गाँव गाँव घर घर पहुचाने लिए साईकिल से समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री हृदय नारायण प्रजापति ने कार्यकर्ताओ के साथ विधानसभा क्षेत्र औराई ग्रामसभा बेजवा,रेउरी,अर्जुनपुर में जन जन के बीच जाकर आह्वान पत्र को वितरित किया गया |
जिसमे समाजवादी पार्टी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के विशेष आमंत्रित सदस्य श्री हृदय नारायण प्रजापति ने आह्वान पत्र वितरण किया और पार्टी के कार्यों को बताया l
इस मौके पर राजेश प्रजापति,रमाशंकर प्रजापति,जीतू प्रजापति,जयप्रकाश प्रजापति,लालबहादुर,जगनू प्रजापति,प्रवेज आलम,कैलाश सरोज,पारसनाथ प्रजापति,झम्मन बनबासी,राजेश सरोज,अरसद,मुसाफिर सेख, ,मनोज कन्नौजिया, एवं काफी संख्या में पिछड़ी जाति के लोग मौजूद रहे|
रिपोर्टर