सिपाही ने जैसा लिखा छुट्टी का प्रार्थना पत्र वैसा ही मिला उत्तर

सेवा में ,

    श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय

   औरैया

    विषय:शादी करने के लिए कन्या दर्शनार्थ अवकाश

महोदय,

श्रीमान जी जैसा की आप जानते हैं कि शादी युगों युगों से चली आ रही एक ऐसी परम्परा है जिसके लिए  एक पुरुष बहुत ही प्रफुल्लित   होता है।महोदय मेरे पिता जी ने मुझे दूरसंचार के माध्यम से सूचित किया की वो मेरे लिए कन्या देखने जा रहें हैं,महोदय यद्यपि उन्होंने मुझे बुलाया तो नहीं परन्तु मेरी अभिलाषा है कि मै भी कन्या को देख आऊं,महोदय जैसा की आप जानतें हैं कि हाल ही में शिक्षक भर्ती परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है ,।महोदय इन परिणामों से पुलिस के लड़कों का  क्रेज घट रहा है और महोदय पुलिस के लड़कों के शादी के रिश्ते  न के बराबर आ रहें हैं।श्रीमान बड़ी ही मुश्किल से एक अच्छा रिश्ता मिला है ।महोदय कन्या बहुत ही रूपवती, सुशील ,गुणवती ,विदुषी ,और  ये  टीवी सीरियल(रिश्ता क्या कहलाता है)में अभिनेत्री के जैसी हैं। हे आदरणीय, मेरी विवाह की आयु भी अपनी अंतिम सीढ़ियों पर है।

 महोदय मुझे 3 दिन अवकाश देने की कृपा करें।आप की महान कृपा होगी।

जवाब सुनिए

 सेवा में

         प्रिय विवाहोतुर आरक्षी

आप की अभिलाषा से अवगत हुआ और आपके संशय से भी। विवाह युगों- युगों से निरन्तर चली आ रही परम्परा है और हमारे आस्तिक समाज में यह परम विश्वास है कि शादियाँ भगवान के यहां से ही तय रहती हैं,जहाँ होनी है वहीं होगी।

       आप ऊपर के भगवान (परम पिता परमेश्वर) तथा नीचे के भगवान( अपने पिता) पर पूर्ण विश्वाश रखिये,बिना आप के गए भी सब भला होगा।मुझ पर भी विश्वास रखिये कि शादी तय होने पर मैं आप के अवकाश प्रार्थना-पत्र को स्वीकृत करने पर विचार अवश्य करूंगा।

                   रही शिक्षक भर्ती के परिणाम घोषित होने की बात तो हाई कोर्ट,सुप्रीम कोर्ट के रहते पास अभ्यर्थियों को मास्टरी मिलने में अभी वर्षों लगेंगे। अभी उनसे अधिक police man की क्रेज है जो अभी कायम रहेगी।

     आप का ऑफीसर होने के नाते एक और सलाह आपको दूँगा कि आप अभी-अभी अत्यन्त परिश्रम से ट्रेनिंग पूरी किये हैं तो थोड़ा आपके चेहरे मोहरे में उतार-चढ़ाव आ गया है,जो कन्या के दर्शनार्थ उचित नहीं है और मुझे यह  आशंका है कि कहीं आपके दर्शनोपरांत कन्या आप के रिश्ते को बस्ते में न डाल दे।

   अतः हे मेरे प्रिय आरक्षी मैं आपके अवकाश प्रार्थना-पत्र को आपके हित में नामंजूर करता हूँ ताकि आपका रिश्ता मंजूर हो सके।

     जाइए मन लगा कर कोरोना के  नए कंटेन्मेंट जोन में ड्यूटीरत होइए और शादी-शुदा लोगों के परिवार की रक्षा करिए। 

              पुलिस अधीक्षक की कलम से..

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट