विधायक रुपेश म्हात्रे का पदमा नगर निवासियों द्वारा भव्य सत्कार
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Aug 16, 2018
- 510 views
भिवंडी - भिवडी शहर पु्र्व विभाग के विधायक रुपेश म्हात्रे का भव्य सत्कार पदमानगर निवासियों द्वारा किया गया। विधायक रुपेश म्हात्रे जहाँ अपने क्षेत्र में अनगिनत कार्य किया है वही पर दिया गया वचन को पुरा करने का हर संभव प्रयास किया है ।
ज्ञात हो कि पदमा नगर के विजयनगर रहिवासियों को वादा किया था कि आपकी सोसाइटी को सोसायटी अभिहस्रांतरण प्रकिया रजिस्टर करवाकर दुंगा जिसका आज उन्होने पुरा करते हुए कों आँप• हा•सोसाइटी के रहिवासियों का सपना पुरा कर दिया । वही पर सोसाइटी के रहिवसियों द्वारा आज विधायक रुपेश म्हात्रे का भव्य सत्कार किया गया इस अचसर पर शिवसेना विभाग प्रमुख सजय काबुकर,मयुर चंद्र गुप्ता रचना काबुकर आदि सोसाइटी के पदाधिकारी उपस्थित थे ।


रिपोर्टर