
होटल व्यवसायी के खिलाफ मामला दर्ज
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Jul 12, 2020
- 571 views
भिवंडी।। शहर में लगातार कोरोना वायरस का दुष्प्रभाव बढ़ रहा है जिसको देखते हुए जिला व मनपा प्रशासन ने पूरे शहर को लाॅक डाउन कर रखा है। शहर के जीवनावश्यक सामाग्री बिक्री करने वाले दुकानों को छोड़ कर सभी प्रकार के दुकान व व्यवसाय को 19 जुलाई तक बंद करने का फरहान महानगर पालिका आयुक्त डाॅ. पंकज आशिया ने जारी किया है। वही पर नियम कानून नहीं पालन करने वालें पर कार्रवाई का निर्देश भी जारी किया है।
भिवंडी शांतिनगर नगर पुलिस स्टेशन अंर्तगत नागांव परिसर में होटल खुली कर भीड़ एकत्रित होने की सूचना पुलिस को बार बार प्राप्त हो रही थी.जिसे संज्ञान में लेते हुए शांतिनगर पुलिस ने होटल व्यवसायी बशीर अबुबकर शेख (46) निवासी खाड़ीपार के खिलाफ फौजदारी का मामला दर्ज किया है। जिसकी जांंच हवलदार टी.जे.बोरसे कर रहे है।
रिपोर्टर