कोविड अस्पताल का कचरा घंटा गाडी में फेकने से नागरिकों में दहशत

भिवंडी।। अस्पतालों से निकले कोविड वेस्ट को लेकर सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड ने गाइडलाइन्स जारी की है.कोविड वेस्ट की हैंडलिंग, ट्रीटमेंट और डिस्पोज़िंग का काम सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट रूल्स 2016 और बायोमेडिकल वेस्ट मैनेजमेंट रूल्स के तहत करने के लिए कहा गया है.अस्पतालों से निकलने वाला सभी तरह का कचरा - चाहे वो सर्जरी से निकले, या दवाइयों से, या इलाज के दौरान निकलने वाली चीज़ें हों - ये सब बायोमेडिकल वेस्ट होता है।

सरकारी दिशा - निर्देश :
सरकारी दिशा-निर्देश के मुताबिक आइसोलेशन वार्ड्स, कलेक्शन सेंटर्स, टेस्टिंग लैब में कोविड वेस्ट के लिए अलग नियम हैं और क्वारंटीन सेंटर्स और होम क्वारंटीन के लिए अलग नियम हैं.

आइसोलेशन वार्ड्स, कलेक्शन सेंटर्स, टेस्टिंग लैब: 
कोविड-19 वेस्ट के लिए अलग-अलग रंग के और डबल-लेयर्ड बैग या डिब्बे रखे जाने चाहिए. उन पर साफ़ तौर पर लेबल लगा होना चाहिए. जिन ट्रॉली से कोविड वेस्ट ले जाया जा रहा, उन्हें किसी दूसरे कचरे के लिए इस्तेमाल नहीं किया जाना चाहिए. जो सैनिटेशन स्टाफ कोविड-19 के कचरे को हैंडल कर रहा है, उन्हें किसी और ड्यूटी पर या दूसरे कचरे को हैंडल करने के लिए नहीं लगाया जाना चाहिए। 

क्वारंटीन सेंटर्स: 
बायोमेडिकल वेस्ट पीले बैग में इकट्ठा करना होगा.फिर उसे बायोमेडिकल वेस्ट ट्रीटमेंट फैसेलिटी में भेज देना होगा. रोज़ाना के कचरे को सोलिड वेस्ट मैनेजमेंट रूल्स, 2016 को ध्यान में रखकर मैनेज किया जाना हैं.

होम क्वारंटीन: 
जो घर पर हैं, उन्हें बायोमेडिकल वेस्ट अलग करके पीले बैग में रखना होगा. फिर ये कचरा, स्थानीय प्रशासन द्वारा नियुक्त किए गए वेस्ट कलेक्शन स्टाफ को दे देना होगा.गाइडलाइन्स तो बन गई हैं।

शहर में जम कर उड़ रहे नियम कानून की धज्जियां :
शहर में इस गाइड लाइन्स की जमकर धज्जियां उड़ाई जाने का मामला प्रकाश में आया है। महानगर पालिका प्रशासन ने श्री व-हाल देवी हॉस्पिटल को कोव्हिड अस्पताल घोषित कर अधिगृहित किया है। किन्तु इस अस्पताल से निकला बायोमेडिकल वेस्ट को अस्पताल के पहले मंजिला से घंटा गाडी में फेक दिया जा रहा है। वही इस बायोमेडिकल बेस्ट को घंटा गाडी वाले लेकर शहर के तंग गलियों में घुमाते हुए इन्हे डंपिंग ग्राउंड के खुले मैदान में फेक रहे रहा है। 

IGM सहित पांच कोविड अस्पताल :
वैश्विक महामारी के फैलाव को देखते हुए जिला व महानगर पालिका प्रशासन ने स्वं इंदिरा गांधी अस्पताल सहित अन्य पांच प्राइवेट अस्पतालों को किराये पर लिया है। जहां पर कोविड- 19 से संक्रमित व्यक्तियों का उपचार चल रहा है।

पालिका प्रशासन के 06 कोव्हिड अस्पताल, जांच सेंटर सहित 15 आरोग्य केन्द्र :
कोरोना पर लगाम लगाने के लिए महानगर पालिका प्रशासन ने ओसवाल हाल, टाटा आमंत्रणा, राईस स्कूल, चाचा नेहरु स्कूल, मंगल भवन तथा खुदा बक्स हाल आदि जगहों पर कोव्हिड अस्पताल, जांच केन्द्र तथा कोरंटाईन सेंटर खोल रखा है।इसके साथ ही 15 आरोग्य केन्द्र भी सर्दी जुखाम से पीड़ित व्यक्तियों का जांच कर उपचार कर रहे है।
     
सुत्रों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार बायोमेडिकल वेस्ट उठाने वाली बंद गाडी कई महीने से भिवंडी में नहीं आ रहा है। अधिकांश अस्पताल मनपा के सफाई कर्मचारियों से सांठ गाठ कर हॉस्पिटल से निकलने वाला कचरा को घंटा गाडी के सहारे डंपिंग ग्राउंड में फेकवा देते है। महाराष्ट्र प्रदूषण नियंत्रण मंडल कल्याण विभाग द्वारा दो से तीन वर्ष पूर्व बायोमेडिकल वेस्ट उठाने के बंद गाडी आती थी. किन्तु अब काफी दिनों से गाडी बंद है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट